बेरूत: एक तरफ इजरायल जहां गाजा में हमास के खिलाफ जंग लड़ रहा है तो वहीं दूसरी तरफ अन्य आतंकी संगठनों के खिलाफ भी उसकी सैन्य कार्रवाई जारी है। इजरायल की सेना ने अब बेरूत के दक्षिणी उपनगरों में कई स्थलों पर हमला किया है। इन हमलों में इजरायली सेना ने हिजबुल्लाह की ओर से ड्रोन उत्पादन के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले भूमिगत स्थलों को निशाना बनाने का दावा किया है। ये हमले चार स्थानों पर आठ इमारतों को निशाना बनाकर किए गए थे।
इजरायली सेना ने क्या कहा?
इजरायली सेना ने एक बयान में कहा कि हिजबुल्लाह "ईरान के आतंकवादी समूहों के सहयोग से हजारों ड्रोन बनाने के लिए काम कर रहा है।" सेना के बयान में कहा गया है कि हिजबुल्लाह ने "इजरायल के खिलाफ अपने हमलों में बड़े पैमाने पर ड्रोन का इस्तेमाल किया है और अगले युद्ध की तैयारी में अपने ड्रोन उद्योग और उत्पादन का विस्तार करने के लिए काम कर रहा है।" सेना कहा कहना है कि इजरायल के खिलाफ हमलों में हिजबुल्लाह फलस्तीनी हमास समूह की मदद कर रहा है।
यह भी जानें
हिजबुल्लाह और इजरायल के बीच संघर्ष 8 अक्टूबर, 2023 को तब शुरू हुआ था जब लेबनानी आतंकवादी समूह ने गाजा में अपने सहयोगी हमास के समर्थन में सीमा पार से रॉकेट दागना शुरू किया था। इजरायल ने हवाई हमलों और गोलाबारी के साथ हिजबुल्लाह को जवाब दिया है। इस संघर्ष की वजह से लेबनान में 4,000 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है, जिसमें सैकड़ों नागरिक शामिल हैं। लेबनानी सरकार ने इसी साल अप्रैल में कहा था कि युद्ध विराम के बाद से इजरायली हमलों में 190 अन्य लोग मारे गए हैं और 485 घायल हुए हैं।
गाजा में जारी हैं इजरायल के हमले
इससे पहले गाजा में भी इजरायली सेना ने भीषण हमले किए थे। नासिर अस्पताल के अनुसार, खान यूनिस में इजरायली हमलों में कम से कम 10 फलस्तीनी मारे गए हैं। गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, गाजा शहर में अल-अहली अस्पताल परिसर पर हुए हमले में 3 स्थानीय पत्रकार मारे गए और छह लोग घायल हो गए। पत्रकारों की तत्काल पहचान नहीं बताई गई साथ ही यह भी नहीं बताया गया कि वो किस मीडिया संस्थान के लिए काम करते थे।
यह भी पढ़ें:
पाकिस्तान में कारोबारी ने बेरहमी से हिंदू युवक को पीटा, बहन मांगती रही रहम की भीख; देखें VIDEO
ट्रंप से बातचीत के कुछ घंटे बाद ही रूस ने यूक्रेन पर किए घातक हमले, मचा दी तबाही