Monday, December 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. नेपाल की कार्यवाहक PM सुशीला ने ट्रॉमा सेंटर में Gen-Z के घायलों से की मुलाकात, कर सकती हैं कैबिनेट विस्तार

नेपाल की कार्यवाहक PM सुशीला ने ट्रॉमा सेंटर में Gen-Z के घायलों से की मुलाकात, कर सकती हैं कैबिनेट विस्तार

नेपाल में शुक्रवार को कार्यवाहक प्रधानमंत्री सुशीला कार्की शनिवार को नेशनल ट्रॉमा सेंटर पहुंची। वहां उन्होंने जेन-जी के घायल प्रदर्शनकारियों से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना। वह रविवार को कैबिनेट का विस्तार भी कर सकती हैं।

Reported By : Abhay Parashar, Nitish Chandra Edited By : Dharmendra Kumar Mishra Published : Sep 13, 2025 04:58 pm IST, Updated : Sep 13, 2025 05:11 pm IST
सुशीला कार्की, नेपाल की कार्यवाहक प्रधानमंत्री। - India TV Hindi
Image Source : INDIA TV सुशीला कार्की, नेपाल की कार्यवाहक प्रधानमंत्री।

काठमांडूः नेपाल में शुक्रवार को कार्यवाहक प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद सुशीला कार्की ने शनिवार को नेशनल ट्रॉमा सेंटर पहुंचकर जेन-जी आंदोलन से जुड़े घायलों का हालचाल लिया। उन्होंने प्रदर्शनकारियों से मुलाकात की। बताया जा रहा है कि उन्होंने यह दौरा तब किया, जब रविवार को उनके अंतरिम कैबिनेट विस्तार की सूचना है। 

तैयार कर रहीं खाका

सुशीला कार्की अंतरिम सरकार की कैबिनेट को विस्तार देने का खाका तैयार कर रही हैं। इसके लिए उन्होंने शनिवार को दिनभर जेन जी प्रतिनिधियों और अन्य लोगों के साथ बैठकें व विचार विमर्श किया। कार्की के निकट सूत्रों के मुताबिक रविवार शाम तक कैबिनेट में शामिल होने वाले नामों पर फैसला होने के बाद शपथग्रहण की प्रबल संभावना है। 

नेपाली कांग्रेस ने किया संसद के विघटन का विरोध

शुक्रवार को नेपाल की संसद का विघटन भी कर दिया गया, लेकिन नेपाली कांग्रेस ने इसका भारी विरोध किया। पार्टी नेताओं, सांसदों, प्रदेश के मुख्यमंत्रियों और प्रमुख पदाधिकारियों की वर्चुवल बैठक के दौरान संसद विघटन को संविधान के खिलाफ बताया गया। 

ओली सरकार के मंत्रियों को किया गया एयरपोर्ट शिफ्ट

अंतरिम कैबिनेट के विस्तार से पहले आर्मी की निगरानी में रहे नेताओं और ओली सरकार में मंत्रियों और नेताओं तथा उनके परिवार वालों को आर्मी बैरेक से एयरपोर्ट तक शिफ्ट किया गया।

नेपाल में स्कूलों को खोलने का फैसला

नेपाल में स्कूलों को भी खोलने का ऐलान किया गया है। बयान में कहा गया है कि जिन स्कूलों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है उनमें पढ़ाई शुरू कराई जाए। 

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement