Friday, May 03, 2024
Advertisement

भारत के क्षेत्र कालापानी, लिम्पियाधुरा और लिपुलेख को लेकर फिर भड़का नेपाल, PM प्रचंड ने कहा चीन में उठाएंगे मुद्दा

नेपाल ने भारत के कालापानी, लिम्पियाधुरा और लिपुलेख क्षेत्र को लेकर फिर से विवाद पैदा कर दिया है। चीन के हाल के नक्शे में इन भारतीय क्षेत्रों को हिंदुस्तान में ही दर्शाया गया है, लेकिन नेपाल ने इसे अपना हिस्सा बताते हुए चीन के नक्शे का विरोध किया है।

Dharmendra Kumar Mishra Edited By: Dharmendra Kumar Mishra @dharmendramedia
Updated on: September 01, 2023 22:49 IST
पुष्प कमल दहल प्रचंड, नेपाल के पीएम- India TV Hindi
Image Source : AP पुष्प कमल दहल प्रचंड, नेपाल के पीएम

चीन द्वारा जारी किए गए नए नक्शे को लेकर उठा विवाद बढ़ता ही जा रहा है। चीन ने इस नक्शे में भारत के अरुणाचल प्रदेश और आक्साई चिन को अपना हिस्सा दिखाया है। साथ ही वह वियतनाम, मलेशिया और फिलीपींस के भी कुछ हिस्से को अपना बताया है। इससे ये सभी देश चीन पर भड़क गए हैं। मगर यहां नेपाल की अलग समस्या है। भारत-चीन बॉर्डर से लगे भारतीय क्षेत्र कालापानी, लिम्पियाधुरा और लिपुलेख को चीन ने भी हिंदुस्तान का ही हिस्सा माना है। चीन ने इन क्षेत्रों को नक्शे में भारत के ही क्षेत्र के तौर पर दर्शाया है। मगर नेपाल इन क्षेत्रों को अपना बताते हुए चीन से नाराजगी जाहिर की है।

नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहाल ‘‘प्रचंड’’ अपनी आगामी चीन यात्रा के दौरान पड़ोसी देश की ओर से जारी किये गये नये मानचित्र से संबंधित मामला उठायेंगे जिसमें कालापानी, लिम्पियाधुरा और लिपुलेख को भारतीय क्षेत्रों के रूप में दिखाया गया है। सत्तारूढ़ गठबंधन सहयोगी सीपीएन-माओवादी सेंटर के एक वरिष्ठ नेता ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। सीपीएन-माओवादी सेंटर के प्रवक्ता अग्नि सपकोटा ने कहा कि इस सप्ताह चीन की ओर से जारी किये गये मानचित्र से संबंधित मामले को यात्रा के दौरान राजनयिक माध्यम से उठाने की जरूरत है। प्रधानमंत्री प्रचंड 15 सितंबर को अमेरिका और बाद में चीन की यात्रा के लिए काठमांडू से रवाना होंगे।

प्रचंड ने कहा-चीन में उठाएंगे मुद्दा

‘प्रधानमंत्री और पार्टी अध्यक्ष पुष्पकमल दहाल प्रचंड ने कहा कि अपनी आगामी चीन यात्रा के दौरान चीनी नेतृत्व के साथ इस मामले पर चर्चा करेंगे। यात्रा के दौरान चीन द्वारा जारी किये गये मानचित्र से संबंधित मामले को राजनयिक माध्यम से उठाने की जरूरत है।’’ नेपाल द्वारा 2020 में एक नया राजनीतिक मानचित्र प्रकाशित करने के बाद भारत और नेपाल के बीच संबंध कई मौकों पर तनावपूर्ण हो गए थे, जिसमें तीन भारतीय क्षेत्रों - लिम्पियाधुरा, कालापानी और लिपुलेख को नेपाल के हिस्से के रूप में दिखाया गया था। भारत ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए इसे ‘‘एकतरफा कार्रवाई’’ बताया था और नेपाल को आगाह किया था कि क्षेत्रीय दावों का ऐसा ‘‘कृत्रिम विस्तार’’ उसे स्वीकार्य नहीं होगा।

चीन के नक्शे को भारत समेत ये देश कर चुके खारिज

चीन ने सोमवार को अपने राष्ट्रीय मानचित्र का नया संस्करण जारी किया जिसे भारत, मलेशिया, वियतनाम और ताइवान समेत कई देशों ने खारिज कर दिया था। भारत ने मंगलवार को चीन के तथाकथित ‘मानक मानचित्र’ पर कड़ा विरोध दर्ज कराया था, जिसमें अरुणाचल प्रदेश और अक्साई चिन पर दावा किया गया है। भारत ने कहा था कि इस तरह के कदम सीमा विवाद के समाधान को केवल जटिल बनाते हैं। विदेश मंत्रालय ने भी चीन के दावों को ‘‘आधारहीन’’ बताते हुए खारिज कर दिया था। (भाषा)

यह भी पढ़ें

अमेरिका ने रूस-चीन के गठबंधन को दुनिया के लिए बताया खतरा, शी जिनपिंग के बारे में कही ये बात

नागोर्नो-काराबाख को लेकर फिर भिड़े आर्मेनिया और अजरबैजान, भीषण संघर्ष में 3 सैनिकों की मौत

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement