Saturday, December 27, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. पाकिस्तान में मारे गए 7 खूंखार आतंकी, खुफिया जानकारी मिलने के बाद चला ये ऑपरेशन, जानिए किस संगठन से थे जुड़े?

पाकिस्तान में मारे गए 7 खूंखार आतंकी, खुफिया जानकारी मिलने के बाद चला ये ऑपरेशन, जानिए किस संगठन से थे जुड़े?

आतंकियों को मार गिराने के लिए खास तरीके ऑपरेशन चलाया गया। पहले से ही इन आतंकियों के बारे में खुफिया जानकारी मिली हुई थी। मारे गए आतंकियों के संगठन और इनकी पहचान भी कर ली गई।

Edited By: Dhyanendra Chauhan @dhyanendraj
Published : Sep 21, 2025 08:59 pm IST, Updated : Sep 21, 2025 09:07 pm IST
सांकेतिक तस्वीर- India TV Hindi
Image Source : ANI सांकेतिक तस्वीर

उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में 7 आतंकियों को मार गिराया गया। एक खुफिया-आधारित ऑपरेशन के दौरान प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन ‘तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान’ के सात आतंकवादी मारे गए। पाकिस्तानी सेना ने रविवार को यह जानकारी दी। 

इनमें से दो थे आत्मघाती हमलावर

तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद दक्षिणी वजीरिस्तान की सीमा से लगे डेरा इस्माइल खान जिले में शनिवार को यह अभियान चलाया गया। सेना की मीडिया शाखा ‘इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस’ (ISPR) ने एक बयान में कहा कि सुरक्षाबलों द्वारा मारे गए सात आतंकवादियों में से तीन अफगान नागरिक और दो आत्मघाती हमलावर थे। 

दो दिन में मारे गए 31 आतंकवादी

बयान में कहा गया कि पाकिस्तान को उम्मीद है कि अफगान तालिबान द्वारा संचालित अंतरिम सरकार अपनी जिम्मेदारियां निभाएगी और अपने इलाके का इस्तेमाल आतंकवादी गतिविधियां करने के लिए नहीं होने देगी। इससे पहले, 13-14 सितंबर को खैबर पख्तूनख्वा में दो अलग-अलग मुठभेड़ों में कम से कम टीटीपी के 31 आतंकवादी मारे गए थे।

टीटीपी ने पाकिस्तान में किए कई हमले

बता दें कि तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) एक प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन है, जिसे आमतौर पर पाकिस्तानी तालिबान के नाम से जाना जाता है। टीटीपी ने पाकिस्तान में कई घातक आतंकी हमलों को अंजाम दिया है, जिनमें स्कूलों, बाजारों, मस्जिदों और सैन्य ठिकानों पर हमले शामिल हैं। 

की गई ये खास अपील

ये कार्रवाई अफगान सीमा के निकटवर्ती इलाकों में बढ़ती आतंकी गतिविधियों के बीच की गई है, जहां टीटीपी के सदस्य अफगानिस्तान से घुसपैठ कर हमले की योजना बना रहे थे। पाकिस्तानी सेना ने अफगान तालिबान सरकार से बार-बार अपील की है कि वह अपनी सरजमीं का इस्तेमाल पाकिस्तान के खिलाफ आतंकी गतिविधियों के लिए न होने दे।

(भाषा के इनपुट के साथ)

ये भी पढ़ें:  बगराम वायुसेना अड्डे को लेकर ट्रंप की धमकी का तालिबान ने दिया जवाब, अमेरिका को दे डाली ये सलाह

गाजा में रात भर इजरायल ने की भीषण बमबारी, 34 लोगों की हमले में मौत

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement