Thursday, April 25, 2024
Advertisement

तुर्की में अभी और आएंगे भूकंप के ऐसे ही भयानक झटके, जानिए क्यों जताया जा रहा ये अंदेशा

तुर्की और सीरिया में आए इस भयानक भूकंप के बाद जानकार बता रहे हैं कि अगले एक साल तक इस इलाके में नुकसान पहुंचाने वाले भूकंप के झटके आते रहेंगे। सोमवार की सुबह 7.8 की तीव्रता वाले झटके बाद भूकंप के 3 और झटके आ चुके हैं।

Sudhanshu Gaur Written By: Sudhanshu Gaur @SudhanshuGaur24
Updated on: February 07, 2023 13:30 IST
तुर्की में अभी और आएंगे भूकंप के ऐसे ही भयानक झटके- India TV Hindi
Image Source : AP तुर्की में अभी और आएंगे भूकंप के ऐसे ही भयानक झटके

अंकारा: तुर्की और सीरिया में आए विनाशकारी भूकंप के झटकों से हर कोई परेशान है। भूकंप से हुई तबाही का मंजर बेहद ही डरावना है। सड़कों पर चीख-पुकार मची हुई है और अस्पताल घायलों से भरे पड़े हुए हैं। दुनिया का हर कोई देश पीड़ितों की मदद और बचाव अभियान के लिए आगे आ रहा है। कोई बचाव दल भेज रहा है तो कोई दवा और खाने पीने की वस्तुएं भेज रहा है। वहीं इस तबाही भरे मंजर के बीच वैज्ञानिक अभी और भी विनाशकारी झटके आने की उम्मीद जता रहे हैं। 

वैज्ञानिक क्यों जता रहे अनुमान ?

भू वैज्ञानिकों का मनाना है कि दुनिया में कहीं भी जब इतनी तीव्रता और विनाशकारी भूकंप आता है तो उसके बाद भी ऐसे ही नुकसान पहुंचाने वाले ऑफ़्टरशॉक आते रहते हैं। जहां आज भूकंप की वजह से तबाही मची है वहां 13 अगस्त 1822 को भी ऐसे ही विनाशकारी झटके आए थे। उस दौरान इसकी तीव्रता 7.4 मापी गई थी, जबकि सोमवार को आए झटके की तीव्रता 7.8 मापी गई। उस समय भी भारी तबाही मची थी। इसमें भी हजारों लोगों की जान गई थी और इस घटना के साल भर बाद तक नुकसान पहुंचाने वाले ऑफ़्टरशॉक आते रहे थे। 

क्यों आया इतना भयानक भूकंप ?

धरती के अंदर का भाग अलग-अलग प्लेटों से बना होता है, जो एक दूसरे से चिपकी हुई होती हैं। अक्सर ये प्लेटें खिसकती हैं और पास की प्लेटों से घर्षण होता है। कभी कभार तनाव इतना बढ़ जाता है कि एक प्लेट, दूसरी पर चढ़ जाती है जिससे सतह पर भी हलचल होती है। इस मामले में अरेबियन प्लेट उत्तर की ओर खिसक रही है और एनातोलियन प्लेट से इसका घर्षण हो रहा है और इतना विनाशकारी भूकंप आ आया और इसका परिणाम हम सभी के सामने है। 

 

ये भी पढ़ें - 

तुर्की में भयानक भूकंप, तस्वीरें देख दहल जाएगा आपका दिल

जानिए तुर्की में क्यों आया इतना भयानक भूकंप, क्यों नहीं थी इस आपदा से निपटने की तैयारी? 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement