Friday, May 17, 2024
Advertisement

नेताजी के परपोते ने की प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात, नेहरू पर लगाए संगीन आरोप

बर्लिन: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नेताजी सुभाषचंद्र बोस के परपोते सूर्य कुमार बोस ने बर्लिन में मुलाकात की और सुभाषचंद्र बोस के परिवार पर 20 साल तक चलने वाली जासूसी मामले की जांच कराने के

Sandeep Sonwalkar Sandeep Sonwalkar
Updated on: April 14, 2015 12:00 IST
- India TV Hindi

बर्लिन: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नेताजी सुभाषचंद्र बोस के परपोते सूर्य कुमार बोस ने बर्लिन में मुलाकात की और सुभाषचंद्र बोस के परिवार पर 20 साल तक चलने वाली जासूसी मामले की जांच कराने के साथ ही उनसे जुड़ी सभी फाइलों के सार्वजनिक करने की मांग की।

सूर्यकुमार बोस ने जवाहरलाल नेहरू पर संगीन आरोप लगाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री की कुर्सी पर बैठने की लालसा में वे इस हद तक चले गए कि नेताजी की जासूसी करवाने लगे।

मुलाकात के दौरान, नेताजी के पोते का कहना था कि मनमोहन सरकार ने इस डर से बोस से जुड़ी फाइलों की जांच नहीं करवाई क्योंकि उससे नेहरू की विरासत को नुकसान पहुंचता।

सूर्यकुमार बोस ने नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने के साथ-साथ देश के पहले प्रधानमंत्री नेहरू पर भी संगीन आरोप लगाए और मांग की कि नेताजी की मौत और उसके बाद परिवार की जासूसी का सच सामने लाया जाए।

नेताजी सुभाषचंद्र बोस की मौत का सच क्या था? क्या नेहरू के जमाने में नेताजी की जासूसी करवाई गई? इन सवालों से पर्दा उठाने की मांग फिर से उठी है।

बोस ने इंडिया टीवी से बात करते हुए कहा कि कहा कि भारत पर राज करने की लालसा में जवाहरलाल नेहरू इस हद तक चले गए।

सूर्यकुमार ने इंडिया टीवी से कहा कि फाइलों का सच सामने आया तो कई बड़े नेताओं पर छवि का संकट पैदा हो जाएगा।

इंडिया टीवी से बात करते हुए सूर्यकुमार बोस ने दावा किया कि ना सिर्फ देश के अंदर बल्कि विदेश में भी बोस परिवार पर नज़र रखी जाती थी और ये काम रॉ कि निगरानी में होता था।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Europe News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement