Tuesday, April 30, 2024
Advertisement

अमेरिका के 14 सांसदों ने PM मोदी से कश्मीर में संचार सुविधाएं बहाल करने की अपील की

अमेरिका के कुछ सांसदों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कश्मीर में संचार सुविधाएं बहाल करने की अपील की है।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: September 28, 2019 11:38 IST
14 US Congressmen urge PM Narendra Modi to restore communication in Kashmir | PTI File- India TV Hindi
14 US Congressmen urge PM Narendra Modi to restore communication in Kashmir | PTI File

वॉशिंगटन: अमेरिका के कुछ सांसदों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कश्मीर में संचार सुविधाएं बहाल करने की अपील की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारतीय-अमेरिकी सांसद प्रमिला जयपाल ने 13 अन्य अमेरिकी सांसदों के साथ मिलकर प्रधानमंत्री मोदी से कश्मीर में मानवाधिकारों की स्थिति पर चिंताओं को दूर करने तथा संचार पाबंदियां हटाने का अनुरोध किया है। आपको बता दें कि पीएम मोदी ने आज ही अपनी एक हफ्ते की अमेरिका यात्रा पूरी की है। इस दौरान उन्होंने संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करने के साथ कई देशों के नेताओं से भी मुलाकात की।

पीएम से इन 14 सासंदों ने की अपील

कांग्रेस सदस्य गिल्बर्ट आर. सिसनेरोस, जूनियर जूडी चू, प्रमिला जयपाल, कैरोलिन मैलोनी, गेराल्ड कोनोली, इल्हान उमर, बारबरा ली, अल ग्रीन, जो लोफग्रेन, एंडी लेविन, माइक लेविन, जेम्स पी. मैकगवर्न, जैन शाकोव्स्की तथ कैटी पोर्टर द्वारा प्रधानमंत्री को संबोधित करते हुए संयुक्त रूप से एक बयान जारी किया गया। सांसदों ने एक संयुक्त बयान में कहा, ‘जम्मू कश्मीर में अपने परिवारों से संपर्क नहीं कर पाने वाले देशभर के हजारों परिवारों की ओर से हम प्रधानमंत्री मोदी से संचार पाबंदियां हटाने और मानवीय चिंताओं को दूर करने का अनुरोध करते हैं।’

5 अगस्त से जम्मू-कश्मीर में लागू हैं पाबंदियां
जम्मू एवं कश्मीर में 5 अगस्त को उस समय पाबंदियां लागू की गई जब राज्य का विशेष दर्जा खत्म कर दिया गया और उसे 2 केंद्र शासित प्रदेशों जम्मू-कश्मीर तथा लद्दाख में विभाजित कर दिया गया। बयान में कहा गया है, ‘भारत, अमेरिका का महत्वपूर्ण साझेदार है और दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है। जैसे कि हमें उम्मीद है कि भारत सरकार नेतृत्व का प्रदर्शन करेगी और इन प्रतिबंधों को हटाएगी। जम्मू कश्मीर के लोगों को भी बराबर के अधिकार मिलने चाहिए जैसे कि भारत के अन्य नागरिकों को मिलते हैं।’ गौरतलब है कि घाटी के कई हिस्सों में समय गुजरने के साथ ही स्थिति में सुधार होने के चलते चरणबद्ध तरीके से पाबंदियां हटा दी गई हैं। (भाषा)

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement