Monday, May 06, 2024
Advertisement

पेरू में बाढ़ की वजह से अब तक 72 लोगों की मौत

लीमा: पिछले दो दशक में अब तक की सबसे भयंकर बाढ़ और मिट्टी धंसने जैसी घटनाओं का सामना कर रहे पेरू में 72 लोगों की मौत हो चुकी है। यहां लगातार भारी बारिश हो रही

India TV News Desk India TV News Desk
Updated on: March 19, 2017 10:55 IST
72 people have died due to floods in peru- India TV Hindi
72 people have died due to floods in peru

लीमा: पिछले दो दशक में अब तक की सबसे भयंकर बाढ़ और मिट्टी धंसने जैसी घटनाओं का सामना कर रहे पेरू में 72 लोगों की मौत हो चुकी है। यहां लगातार भारी बारिश हो रही है और नदियां खतरे के निशान से उपर बह रही हैं। प्रशासन ने बताया कि इससे देश का आधे से ज्यादा हिस्सा प्रभावित है। पेरू के उत्तरी तट पर भारी तूफानी हवाओं के टकराने के बाद यहां भारी बारिश हो रही है। इससे अस्पतालों में पानी भर गया है और कुछ गांव अलग-थलग पड़ गए हैं। प्रशांत महासागर की सतह का पानी गर्म होने की वजह से तूफान आ रहा है और ऐसी आशंका है कि आने वाले दो सप्ताह तक यह स्थिति बनी रहेगी।

पेरू की सरकार ने कहा है कि इसी तरह की स्थिति का सामना 1998 में भी करना पड़ा था। उस दौरान 374 लोगों की मौत हो गई थी। पेरू के प्रधानमंत्री फर्नान्डो जवाला ने कल मृतकों की संख्या की नवीनतम जानकारी देते हुए बताया कि अब तक 72 लोगों की मौत बाढ़ से हो चुकी है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement