Friday, April 26, 2024
Advertisement

ईरान ने इराक स्थित अमेरिकी दूतावास पर कराया हमला: डोनाल्ड ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इराक स्थित अमेरिकी दूतावास पर हुए हमले के लिए ईरान को जिम्मेदार ठहराया है

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: December 31, 2019 17:48 IST
Iran orchestrating attack on the US Embassy in Iraq- India TV Hindi
Iran orchestrating attack on the US Embassy in Iraq

वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इराक स्थित अमेरिकी दूतावास पर हुए हमले के लिए ईरान को जिम्मेदार ठहराया है। डोनाल्ड ट्रंप ने अपने ट्वीट संदेश में कहा कि इराक में अमेरिकी दूतावास पर ईरान हमले करवा रहा है। ट्रंप ने ईराक से अपेक्षा की है कि वह अपने सुरक्षबलों का इस्तेमाल करके अमेरीकी दूतावास की रक्षा करेगा। डोनाल्ड ट्रंप ने एक तरह से अपने ट्वीट संदेश के जरिए ईरान को चेतावनी भी दी है। 

ट्रंप ने अपने ट्वीट में लिखा ''ईरान ने एक अमेरिकी कॉन्ट्रेक्टर को मरवाया और कईयों को घायल किया। हमने इसका सख्त उत्तर दिया और देते रहेंगे, अब इराक में स्थित अमेरिकी दूतावास पर ईरान हमला करवा रहा है। इसके लिए उनको पूरी तरह से जिम्मेदार ठहराया जाएगा। हम इराक से अपेक्षा करते हैं कि वह अपने सुरक्षाबलों का इस्तेमाल करके अमेरिकी दूतावास की रक्षा करेगा।''

मंगलवार को इराक में स्थित अमेरिकी दूतावास पर हिंसक विरोध प्रदर्शन की खबरें सामने आई हैं, समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक बगदाद में स्थित अमेरिकी दूतावास के सुरक्षाबलों ने हिंसक विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों पर हथगोला फेंक दिया है। अमेरिका का कहना है कि ईरान के कहने पर उसके दूतावास पर हमला किया गया है। 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement