Friday, March 29, 2024
Advertisement

ट्रंप और मोदी के संबंधों के बारे में अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने दिया यह बड़ा बयान

अमेरिकी विदेश मंत्रालय की एक अधिकारी ने भारत और अमेरिका के बीच संबंधों के बारे में बेहद महत्वपूर्ण बयान दिया है...

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: February 16, 2018 14:00 IST
Donald Trump and Narendra Modi | AP Photo- India TV Hindi
Donald Trump and Narendra Modi | AP Photo

वॉशिंगटन: अमेरिकी विदेश मंत्रालय की एक अधिकारी ने भारत और अमेरिका के बीच संबंधों को बेहद महत्वपूर्ण बताया है। उन्होंने शुक्रवार को भारत-अमेरिका संबंधों का जिक्र करते हुए कहा कि प्रधानंमत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच ‘मजबूत संबंध’ हैं। गौरतलब है कि PM नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के बीच मजबूत संबंधों की झलक प्रधानमंत्री की अमेरिका यात्रा के दौरान देखने को मिली थी। इसके साथ-साथ अन्य अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलनों में भी संबंधों की यह मजबूती देखने को मिलती रही है।

विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हीथर नोर्ट ने इस बारे में बात करते हुए कहा, ‘राष्ट्रपति ट्रंप के मोदी के साथ यकीनन मजबूत संबंध हैं।’ उन्होंने कहा, ‘मुझे मालूम है कि उनकी बेटी (इवांका) को पिछले साल हैदराबाद जाकर वास्तव में बहुत अच्छा लगा। ये संबंध महत्वपूर्ण हैं और इनकी महत्ता बढ़ती जा रही है।’ गौरतलब है कि ट्रंप की बेटी इवांका पिछले साल हैदराबाद में ग्लोबल आंत्रप्रेन्योरशिप समिट में हिस्सा लेने के लिए आई थीं। PM मोदी ने अपनी अमेरिका यात्रा के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति को सपरिवार भारत आने का न्योता दिया था, जिसे इवांका ने स्वीकार किया था।

हीथर ने अफगानिस्तान में भारत की विकासात्मक भूमिका की भी सराहना की। संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की राजदूत निक्की हेली ने भी इस माह की शुरूआत में कहा था कि भारत और अमेरिका के संबंधों में ‘असीम’ संभावनाएं है और उन्होंने आर्थिक एवं प्रशासनिक सुधार करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी के आक्रामक रुख की प्रशंसा की थी। गौरतलब है कि डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद जहां भारत और अमेरिका की नजदीकियां बढ़ी हैं वहीं पाकिस्तान के साथ दुनिया के सबसे बड़े सुपरपावर के रिश्ते ढलान पर रहे हैं।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement