F-35 Jet Crash: अमेरिका के F-35 लड़ाकू फाइटर जेट को दुनिया के सबसे एडवांस फाइटर जेट्स में से एक माना जाता है। लेकिन, हाल के दिनों में भारत और जापान में इस फाइटर प्लेन की जैसी तस्वीरें देखने को मिली हैं वो हैरान करने वाली हैं। अब अमेरिकी वायुसेना का F-35 फाइटर जेट अलास्का में क्रैश हो गया है। प्लेन के क्रैश होने से पहले पायलट ने वो हरसंभव कोशिश की जिससे विमान को बचाया जा सके। विमान में आई खराबी को ठीक करने के लिए पायलट इंजीनियरों के साथ हवा में 50 मिनट तक कॉन्फ्रेंस कॉल में लगा रहा। आखिर में जब वो असफल रहा तो उसे पैराशूट की मदद से बाहर निकलने के लिए मजबूर होना पड़ा।
क्रैश हुआ प्लेन, देखें वीडियो
पायलट के विमान से इजेक्ट होते ही एडवांस फाइटर जेट के पतंग की तरह लहराते हुए जमीन पर आ गिरा। जमीन पर गिरने के बाद विमान में आग लग गई और जोरदार धमाका भी हुआ। हादसे के दौरान पास ही एक मालवाहक विमान भी खड़ा था। गनीमत रही कि फाइटर प्लेन अन्य विमानों से दूर गिरा। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है जिसमें पायलट को पैराशूट से नीचे उतरते हुए देखा जा सकता है।
इस वजह से हुआ हादसा
सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, फाइटर जेट के नोज (सबसे आगे के हिस्से) और मेन लैंडिंग गियर की हाइड्रोलिक लाइनों में बर्फ जम गई थी जिसके कारण वो काम नहीं कर सका और इसी वजह से हादसा हुआ। F-35 के क्रैश होने के 9 दिन बाद, उसी बेस पर किसी और जेट में ठीक ऐसी ही हाइड्रोलिक आइसिंग वाली समस्या देखने को मिली थी। हालांकि, गनीमत रही कि वह जेट सुरक्षित रूप से उतर गया। यह दुर्घटना -18 डिग्री सेल्सियस तापमान में हुई थी।
घट गई F-35 लड़ाकू फाइटर प्लेन की कीमत
इस बीच यहां यह भी बता दें कि, F-35 लड़ाकू फाइटर प्लेन को लॉकहीड मार्टिन बनाती है। लॉकहीड मार्टिन अमेरिका की रक्षा उत्पादन कंपनी है। F-35 कार्यक्रम को बनाने में कम समय लगाने और उच्च लागत के लिए लॉकहीड मार्टिन को आलोचना का भी सामना करना पड़ा है। अमेरिकी रक्षा विभाग के साथ एक प्रारंभिक समझौते के तहत जेट की कीमत 2021 में लगभग 135.8 मिलियन डॉलर से घटकर 2024 में 81 मिलियन डॉलर रह गई है।
यह भी पढ़ें:
किम जोंग उन करने वाले हैं ऐसे देश का दौरा जिससे परेशान हो जाएगा अमेरिका, यहां पुतिन भी रहेंगे मौजूद
टैरिफ वॉर के बीच सामने आई अमेरिका की खीझ, जानें अब व्हाइट हाउस के एडवाइजर ने क्या कहा?