Florida Road Accident: अमेरिका के फ्लोरिडा में भीषण सड़क हादसा हुआ है। हादसा उस वक्त हुए जब एक ट्रक सड़क पर यू-टर्न ले रहा था। जिस वक्त ट्रक यू-टर्न ले रहा था उसी समय एक तेज रफ्तार कार सीधे ट्रक से जा भिड़ी। इस हादसे में कार सवार 3 लोगों की मौत हो गई है। ट्रक चालक की पहचान हरजिंदर सिंह के रूप में हुई है। हरजिंदर पर हत्या के आरोप लगे हैं।
देखें हादसे का वीडियो
इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में दिख रहा है कि चालक सड़क पर यू-टर्न लेने के लिए अचानक ट्रक को मोड़ देता है। जब ट्रक मुड़ता है तो पूरा रास्ता ब्लॉक हो जाता है और एक तेज रफ्तार कार ट्रक से जा टकराती है। हादसे के बाद सड़क पर वाहनों की कतार भी नजर आ रही है।
कार के उड़ गए परखच्चे
कार की ट्रक से टक्कर इतनी तेज थी कि उसके परखच्चे उड़ गए। कार की छत तक उखड़ गई। बचाव दल ने पीड़ितों को निकालने के लिए हाइड्रोलिक जैक का इस्तेमाल किया। कार में सवार 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चालक को जिंदा निकाला गया, लेकिन स्थानीय अस्पताल में उसकी भी मौत हो गई।
जांच में क्या पता चला?
ट्रेजर कोस्ट न्यूजपेपर्स की रिपोर्ट के अनुसार, अधिकारियों ने पीड़ितों की पहचान पोम्पानो बीच की एक 37 वर्षीय महिला, फ्लोरिडा सिटी के एक 30 वर्षीय पुरुष और मियामी के एक 54 वर्षीय व्यक्ति के रूप में की है। जांचकर्ताओं ने कहा कि हरजिंदर सिंह के पास कैलिफोर्निया का व्यावसायिक ड्राइविंग लाइसेंस था और वह 2018 में मेक्सिकन सीमा पार करने के बाद से अवैध रूप से अमेरिका में रह रहा था।
हिरासत में हैं हरजिंदर सिंह
फ्लोरिडा राजमार्ग सुरक्षा एवं मोटर वाहन विभाग के कार्यकारी निदेशक डेव कर्नर ने कहा कि हरजिंदर सिंह की लापरवाही के कारण 3 लोगों की जान चली गई। उनके दोस्त और परिवार के सदस्य इस नुकसान का दर्द हमेशा महसूस करेंगे। सिंह को हिरासत में ले लिया गया है और अब उनपर निर्वासन की गाज गिर सकती है। अगर सिंह को हत्या का दोषी ठहराया जाता है, तो उन्हें निर्वासन से पहले फ्लोरिडा में जेल की सजा हो सकती है।
यह भी पढ़ें:
जान जाए तो जाए बस जेब भर जाए! जानें क्यों पर्वतारोहियों की मौत के बाद भी बेपरवाह है पाकिस्तान