Friday, December 06, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. एलन मस्क और विवेक रामास्वामी को डोनाल्ड ट्रंप ने दी बड़ी जिम्मेदारी, इस सरकारी विभाग का करेंगे नेतृत्व

एलन मस्क और विवेक रामास्वामी को डोनाल्ड ट्रंप ने दी बड़ी जिम्मेदारी, इस सरकारी विभाग का करेंगे नेतृत्व

डोनाल्ड ट्रंप ने टेस्ला प्रमुख एलन मस्क और करोड़पति उद्यमी से नेता बने विवेक रामास्वामी को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। उन्हें DOGE का नेतृत्व दिया गया है।

Written By: Rituraj Tripathi @riturajfbd
Published : Nov 13, 2024 6:50 IST, Updated : Nov 13, 2024 7:08 IST
Donald Trump, Tesla, Elon Musk, Vivek Ramaswamy- India TV Hindi
Image Source : AP डोनाल्ड ट्रंप, एलन मस्क, विवेक रामास्वामी

वाशिंगटन: टेस्ला प्रमुख एलन मस्क और करोड़पति उद्यमी से नेता बने विवेक रामास्वामी को अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में शानदार जीत हासिल करने वाले डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा की है कि मस्क और रामास्वामी सरकारी दक्षता विभाग (डीओजीई) का नेतृत्व करेंगे।

ट्रंप ने क्या कहा?

डोनाल्ड ट्रंप ने एक बयान में कहा कि एलन मस्क और रामास्वामी मेरे प्रशासन के लिए सरकारी नौकरशाही को खत्म करने, अतिरिक्त नियमों को कम करने, व्यर्थ खर्चों में कटौती करने और संघीय एजेंसियों के पुनर्गठन का मार्ग प्रशस्त करेंगे।

बता दें कि मस्क ने एक सरकारी दक्षता विभाग पर जोर दिया था और तब से लगातार इसे बढ़ावा दिया गया है। ट्रंप ने कहा कि एजेंसी "संपूर्ण संघीय सरकार का संपूर्ण वित्तीय और प्रदर्शन ऑडिट करेगी, और कठोर सुधारों के लिए सिफारिशें करेगी।"

मस्क ने हालही में कही थी ये बात

वहीं मस्क ने पिछले महीने पत्रकारों से बात करते हुए सरकारी खर्च को 2 ट्रिलियन डॉलर कम करने का लक्ष्य बताया था। व्यावहारिक रूप से, विशेषज्ञों का कहना है कि लागत में कटौती के परिणामस्वरूप नियमन और नीतिगत बदलाव हो सकते हैं जो सीधे तौर पर मस्क की कंपनियों, विशेष रूप से टेस्ला, स्पेसएक्स, एक्स और न्यूरालिंक को प्रभावित करेंगे।

रामास्वामी कौन हैं?

रामास्वामी एक धनी बायोटेक उद्यमी हैं। वह बीते साल रिपब्लिकन पार्टी के नामांकन के लिए पहली बार चुनाव लड़ रहे थे। उन्होंने इस सप्ताह की शुरुआत में एबीसी को बताया था कि वह ट्रंप के मंत्रिमंडल में संभावित भूमिकाओं के बारे में चर्चा कर रहे थे।

हालांकि रामास्वामी के पास कोई सरकारी अनुभव नहीं है, लेकिन उन्होंने कॉर्पोरेट क्षेत्र में लागत में कटौती पर जोर दिया है।  

गौरतलब है कि डोनाल्ड ट्रंप ने पिछले हफ्ते राष्ट्रपति चुनाव जीता है, उन्होंने डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंद्वी कमला हैरिस को 69 इलेक्टोरल वोटों से हराया। अपने विजयी भाषण के दौरान, ट्रंप ने मस्क की प्रशंसा की थी और उन्हें अद्भुत और सुपर प्रतिभाशाली व्यक्ति बताया था। उन्होंने यह भी उल्लेख किया था कि अरबपति ने फिलाडेल्फिया और पेंसिल्वेनिया में उनके साथ चुनाव प्रचार करते हुए दो सप्ताह बिताए।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement