Thursday, December 25, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. ट्रंप ने प्रवासियों को लेकर बनाई नई योजना, अमेरिका 5 मिलियन डॉलर में बेचेगा नागरिकता; जानें क्या है गोल्ड कार्ड स्कीम

ट्रंप ने प्रवासियों को लेकर बनाई नई योजना, अमेरिका 5 मिलियन डॉलर में बेचेगा नागरिकता; जानें क्या है गोल्ड कार्ड स्कीम

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने नई योजना ऐलान किया है। अमेरिका गोल्ड कार्ड 5 मिलियन डॉलर में बेचेगा। इस कार्ड के माध्यम से अप्रवासियों को अमेरिकी नागरिकता लेने में आसानी होगी।

Edited By: Amit Mishra @AmitMishra64927
Published : Feb 26, 2025 07:16 am IST, Updated : Feb 26, 2025 07:47 am IST
डोनाल्ड ट्रंप- India TV Hindi
Image Source : AP डोनाल्ड ट्रंप

America Gold Card Scheme: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक नई 'गोल्ड कार्ड' स्कीम का ऐलान कया है। इस स्कीम के तहत प्रवासी 5 मिलियन अमेरिकी डॉलर (43 करोड़ से ज्यादा भारतीय रुपये) का भुगतान करके इस खास कार्ड को हासिल कर सकते हैं। यह गोल्ड कार्ड ग्रीन कार्ड का प्रीमियम वर्जन है और इससे अमेरिकी नागरिकता हासिल करने में सहूलियतें हासिल होंगी। 

गोल्ड कार्ड को लेकर ट्रंप ने क्या कहा?

ओवल ऑफिस में वाणिज्य सचिव हॉवर्ड लुटनिक के साथ कार्यकारी आदेशों पर हस्ताक्षर करते हुए, ट्रंप ने कहा,'हम एक गोल्ड कार्ड बेचने जा रहे हैं। आपके पास ग्रीन कार्ड है, यह एक गोल्ड कार्ड है। हम इस कार्ड की कीमत लगभग 5 मिलियन डॉलर रखेंगे और यह आपको ग्रीन कार्ड की सुविधाओं के साथ-साथ कुछ और भी लाभ देगा। उन्होंने आगे बताया कि यह योजना दो हफ्ते में शुरू होगी। 

खत्म होगा EB-5 कार्यक्रम

लुटनिक ने कहा है कि नई ‘गोल्ड कार्ड’ पहल मौजूदा EB-5 कार्यक्रम की जगह ले सकती है, जो अप्रवासी निवेशकों को अमेरिकी व्यवसायों में निवेश करके ग्रीन कार्ड प्राप्त करने की अनुमति देती है। उन्होंने कहा कि ‘गोल्ड कार्ड’ के लिए धन सीधे सरकार को जा सकता है। हम EB-5 कार्यक्रम को समाप्त करने जा रहे हैं। हम इसे गोल्ड कार्ड से बदलने जा रहे हैं।

कार्यक्रम कैसे लागू होगा?

ट्रंप ने यह भी कहा कि अमीर लोग इस कार्ड को खरीदकर हमारे देश में आएंगे। वो अमीर और सफल होंगे, वो बहुत सारा पैसा खर्च करेंगे और टैक्स का भुगतान करेंगे और बहुत से लोगों को रोजगार देंगे। कार्यक्रम को कैसे लागू किया जाएगा फिलहाल इसे लेकर विवरण अभी पूरी तरह से सामने नहीं आया है। 

यह भी पढ़ें:

भूकंप के तेज झटकों से कांप उठी इस देश की धरती, रिक्टर स्केल पर 6.1 मापी गई तीव्रता; सुनामी का खतरा नहीं

चैंपियंस ट्रॉफी में ड्यूटी से आखिर इनकार क्यों? पाकिस्तान में 100 से ज्यादा पुलिसवाले बर्खास्त

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement