Saturday, November 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. Earthquake: 7.1 तीव्रता का जोरदार भूकंप, मात्र 10 किमी की गहराई पर रहा केंद्र, सुनामी का अलर्ट भी हुआ जारी

Earthquake: 7.1 तीव्रता का जोरदार भूकंप, मात्र 10 किमी की गहराई पर रहा केंद्र, सुनामी का अलर्ट भी हुआ जारी

Earthquake News: भूकंप के जोरदार झटकों के चलते सुनामी का अलर्ट जारी किया गया है। लोगों को बचने की सलाह दी गई है। समुद्री तटों पर मछुआरों को न जाने की भी सलाह है।

Edited By: Dhyanendra Chauhan @dhyanendraj
Published : Oct 11, 2025 06:38 am IST, Updated : Oct 11, 2025 06:55 am IST
सांकेतिक तस्वीर- India TV Hindi
Image Source : PTI सांकेतिक तस्वीर

देश और विदेश के अलग-अलग हिस्सों में भूकंप के झटके दर्ज किए जा रहे हैं। शनिवार तड़के 7.1 तीव्रता का जोरदार भूकंप आया। इस भूकंप का केंद्र मात्र 10 किलोमीटर की केंद्र पर रहा। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार, ये भूकंप के झटके दक्षिण अमेरिका के केप हॉर्न और अंटार्कटिका के बीच समुद्र में ड्रेक पैसेज पर आया है।

सुनामी का अलर्ट जारी

इस जोरदार भूकंप के बाद प्रशांत सुनामी चेतावनी केंद्र ने सुनामी की चेतावनी जारी की है। चिली के लिए संभावित सुनामी खतरे का डर बना हुआ है। लोगों को समुद्री तटों से दूर रहने को कहा गया है। मछुआरों को भी समुद्र में न जाने की खास सलाह दी गई है।

फिलीपीन में आए भूकंप से 7 की मौत

वहीं, दूसरी ओर शुक्रवार को दक्षिणी फिलीपीन के पास एक ही क्षेत्र में कुछ घंटों के अंतराल पर दो शक्तिशाली भूकंप के झटके आए। भूकंप का पहला झटका सुबह में महसूस किया गया, जिसकी तीव्रता 7.4 मापी गई। इसमें कम से कम सात लोगों की मौत हो गई। वहीं, इससे भूस्खलन हुआ, अस्पतालों और स्कूलों को नुकसान पहुंचा और सुनामी की चेतावनी के कारण आसपास के तटीय क्षेत्रों को खाली कराना पड़ा। हालांकि, सुनामी की चेतावनी बाद में वापस ले ली गई। 

दूसरे भूकंप की तीव्रता 6.8 रही 

दूसरे भूकंप की प्रारंभिक तीव्रता 6.8 थी। फिलीपीन के ज्वालामुखी विज्ञान और भूकंप विज्ञान संस्थान के प्रमुख टेरेसिटो बैकोलकोल ने बताया कि शुक्रवार को आए भूकंप के झटके दावाओ ओरिएंटल प्रांत के मनय शहर में महसूस किये गए थे। यह भूकंप फिलीपीन गर्त (ट्रेंच) में 37 किलोमीटर की गहराई पर हुई हलचल के कारण आया था। (इनपुट-एपी)

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement