Sunday, December 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. 'दुनिया में जारी लड़ाइयां रुकवाने में भारत...', इटली की पीएम मेलोनी ने की जमकर तारीफ

'दुनिया में जारी लड़ाइयां रुकवाने में भारत...', इटली की पीएम मेलोनी ने की जमकर तारीफ

इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने भारत की वैश्विक शांति में भूमिका की सराहना की है। UNGA में उन्होंने कहा कि भारत युद्धों को रोकने में अहम भूमिका निभा सकता है।

Edited By: Vineet Kumar Singh @VickyOnX
Published : Sep 24, 2025 07:46 am IST, Updated : Sep 24, 2025 09:33 am IST
Giorgia Meloni India, Meloni praises Modi, India global peace role- India TV Hindi
Image Source : AP FILE इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी।

न्यूयॉर्क: इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने कहा है कि भारत दुनिया में चल रहे युद्धों और संघर्षों को सुलझाने में बहुत अहम भूमिका निभा सकता है। न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा के दौरान उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि भारत इस दिशा में बहुत महत्वपूर्ण किरदार अदा कर सकता है।' बता दें कि हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इटली की पीएम मेलोनी के बीच टेलीफोन पर बातचीत हुई थी। इस दौरान दोनों नेताओं ने विश्व और क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा की थी, खासकर यूक्रेन में चल रहे संघर्ष को जल्द और शांतिपूर्ण तरीके से खत्म करने की जरूरत पर जोर दिया था। पीएम मोदी ने इस दिशा में भारत के पूर्ण समर्थन का भरोसा दिलाया।

भारत-इटली दोस्ती और मजबूत होगी

दोनों नेताओं ने हाल ही में हुई बातचीत के दौरान भारत और इटली के बीच रणनीतिक साझेदारी को और गहरा करने का वादा किया था। इस साझेदारी में निवेश, रक्षा, सुरक्षा, अंतरिक्ष, विज्ञान, शिक्षा, लोगों के बीच आपसी रिश्ते और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई जैसे क्षेत्र शामिल हैं। दोनों देशों ने 2025-29 के लिए बनाए गए जॉइंट स्ट्रैटेजिक एक्शन प्लान को लागू करने का संकल्प लिया। पीएम मेलोनी ने भारत और यूरोपीय संघ (EU) के बीच जल्द से जल्द एक फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA) को अंतिम रूप देने के लिए इटली के समर्थन की बात दोहराई थी। यह समझौता दोनों पक्षों के व्यवसायों और उपभोक्ताओं के लिए फायदेमंद होगा।

पीएम मोदी के जन्मदिन पर दी थी बधाई

बता दें कि 17 सितंबर को पीएम मोदी के 75वें जन्मदिन पर मेलोनी ने उन्हें बधाई दी थी। उन्होंने X पर लिखा था, 'भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 75वें जन्मदिन की बधाई। उनकी ताकत, दृढ़ संकल्प और करोड़ों लोगों का नेतृत्व करने की काबिलियत प्रेरणादायक है। दोस्ती और सम्मान के साथ, मैं उनके अच्छे स्वास्थ्य और ऊर्जा की कामना करती हूं ताकि वे भारत को उज्ज्वल भविष्य की ओर ले जाएं और हमारे देशों के बीच रिश्तों को और मजबूत करें।' भारत और इटली के बीच यह बातचीत दोनों देशों के रिश्तों में नई गर्मजोशी लाई है। वहीं, भारत की वैश्विक भूमिका पर मेलोनी के बयान ने इसे और मजबूती दी है। (ANI)

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement