Thursday, March 27, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. PM Modi-Trump Meet: टैरिफ ट्रेलर का पीएम मोदी ने दे दिया जवाब! कहा-ट्रंप की तरह मेरे लिए भी राष्ट्रहित सर्वोपरि

PM Modi-Trump Meet: टैरिफ ट्रेलर का पीएम मोदी ने दे दिया जवाब! कहा-ट्रंप की तरह मेरे लिए भी राष्ट्रहित सर्वोपरि

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच द्विपक्षीय वार्ता हुई। प्रेसवार्ता के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप की तरह मैं भी भारत के हितों को सर्वोपरि रखते हुए काम करना मैं अपना सौभाग्य समझता हूं।

Written By: Dharmendra Kumar Mishra @dharmendramedia
Published : Feb 14, 2025 4:08 IST, Updated : Feb 14, 2025 4:12 IST
पीएम मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप।
Image Source : AP पीएम मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप।

वाशिंगटनः पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप के बीच ह्वाइट हाउस में द्विपक्षीय वार्ता संपन्न हो गई है। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मैं राष्ट्रपति ट्रंप की इस बात के लिए तारीफ करता हूं और उनसे सीखता भी हूं कि वह अपने देश हित को सबसे ऊपर रखते हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि जिस तरह ट्रंप अपने देश को सर्वोपरि रखते हैं, उसी तरह मैं भी अपने राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखता हूं। मेरे लिए भारत के हितों को सर्वोपरि रखकर काम करना मेरे लिए सौभाग्य की बात है।

ऐसा माना जा रहा है कि पीएम मोदी का यह बयान ट्रंप के टैरिफ ट्रेलर का जवाब था, जिसमें ट्रंप ने कहा था कि भारत सबसे ज्यादा टैरिफ लगाता है। इसलिए मैंने फैसला किया है कि जो देश अमेरिका पर अधिक टैरिफ लगाएंगे, उसी के अनुरूप मैं भी परस्पर टैरिफ लगाऊंगा। 

पीएम मोदी ने कहा अमेरिका के साथ 2 गुना गति से करूंगा काम

पीएम मोदी ने कहा कि जब राष्ट्रपति ट्रंप की बात आती है तो मेक अमेरिका ग्रेट अगेन याद आता है। उसी तरह विकसित भारत का 2047 के संकल्प से उसको एक नई ऊर्जा मिल रही है। भारत 140 करोड़ देशवासियों की अकांक्षाओं को पूरा करने के लिए काम कर रहा है। ट्रंप ने मुझे आते ही अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम की याद दिलाई, जहां नमस्ते ट्रंप था और इधर अमेरिका के ह्यूस्टन में हाउ डी मोदी। मैं राष्ट्रपति ट्रंप का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं कि मैं एक बार फिर नई राह पर साथ चल पड़ेंगे। मैंने अपने देश के लोगों से लगातार तीसरी बार चुने जाने पर कहा था कि तीन गुना गति से काम करूंगा। उसी तरह मैं ट्रंप 2.0 के साथ दो गुना गति से काम करूंगा। 

पीएम मोदी ने कहा-अमेरिका सबसे पुराना लोकतंत्र

पीएम मोदी ने कहा कि अमेरिका सबसे पुराना लोकतंत्र और भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है। हमारा मिलना वन प्लस वन होकर 2 होना नहीं है, बल्कि भारत और अमेरिका का वन प्लस वन मिलकर इलेवन होना है। 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement