
वाशिंगटनः पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप के बीच ह्वाइट हाउस में द्विपक्षीय वार्ता संपन्न हो गई है। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मैं राष्ट्रपति ट्रंप की इस बात के लिए तारीफ करता हूं और उनसे सीखता भी हूं कि वह अपने देश हित को सबसे ऊपर रखते हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि जिस तरह ट्रंप अपने देश को सर्वोपरि रखते हैं, उसी तरह मैं भी अपने राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखता हूं। मेरे लिए भारत के हितों को सर्वोपरि रखकर काम करना मेरे लिए सौभाग्य की बात है।
ऐसा माना जा रहा है कि पीएम मोदी का यह बयान ट्रंप के टैरिफ ट्रेलर का जवाब था, जिसमें ट्रंप ने कहा था कि भारत सबसे ज्यादा टैरिफ लगाता है। इसलिए मैंने फैसला किया है कि जो देश अमेरिका पर अधिक टैरिफ लगाएंगे, उसी के अनुरूप मैं भी परस्पर टैरिफ लगाऊंगा।
पीएम मोदी ने कहा अमेरिका के साथ 2 गुना गति से करूंगा काम
पीएम मोदी ने कहा कि जब राष्ट्रपति ट्रंप की बात आती है तो मेक अमेरिका ग्रेट अगेन याद आता है। उसी तरह विकसित भारत का 2047 के संकल्प से उसको एक नई ऊर्जा मिल रही है। भारत 140 करोड़ देशवासियों की अकांक्षाओं को पूरा करने के लिए काम कर रहा है। ट्रंप ने मुझे आते ही अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम की याद दिलाई, जहां नमस्ते ट्रंप था और इधर अमेरिका के ह्यूस्टन में हाउ डी मोदी। मैं राष्ट्रपति ट्रंप का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं कि मैं एक बार फिर नई राह पर साथ चल पड़ेंगे। मैंने अपने देश के लोगों से लगातार तीसरी बार चुने जाने पर कहा था कि तीन गुना गति से काम करूंगा। उसी तरह मैं ट्रंप 2.0 के साथ दो गुना गति से काम करूंगा।
पीएम मोदी ने कहा-अमेरिका सबसे पुराना लोकतंत्र
पीएम मोदी ने कहा कि अमेरिका सबसे पुराना लोकतंत्र और भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है। हमारा मिलना वन प्लस वन होकर 2 होना नहीं है, बल्कि भारत और अमेरिका का वन प्लस वन मिलकर इलेवन होना है।