Friday, December 19, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. विमानवाहक पोत USS Nimitz पर 30 मिनट के अंदर हुआ कुछ ऐसा कि हिल गया अमेरिका, जानें पूरा मामला

विमानवाहक पोत USS Nimitz पर 30 मिनट के अंदर हुआ कुछ ऐसा कि हिल गया अमेरिका, जानें पूरा मामला

दक्षिण चीन सागर में अमेरिकी नौसेना को बड़ा झटका लगा है। यहां अमेरिकी विमानवाहक पोत USS Nimitz पर तैनात एक लड़ाकू विमान और एक हेलीकॉप्टर हादसे का शिकार हो गए हैं।

Edited By: Amit Mishra @AmitMishra64927
Published : Oct 27, 2025 05:12 pm IST, Updated : Oct 27, 2025 05:12 pm IST
America USS Nimitz Aircraft Carrier- India TV Hindi
Image Source : AP America USS Nimitz Aircraft Carrier

वाशिंगटन: अमेरिकी विमानवाहक पोत यूएसएस निमित्ज पर तैनात एक लड़ाकू विमान और एक हेलीकॉप्टर, दोनों ही 30 मिनट के अंतराल पर दक्षिण चीन सागर में दुर्घटनाग्रस्त हो गए हैं। नौसेना के प्रशांत बेड़े ने इस हादसे के बारे में जानकारी दी है। बेड़े ने एक बयान में कहा कि एमएच-60आर सी हॉक हेलीकॉप्टर के चालक दल के 3 सदस्यों को रविवार दोपहर बचा लिया गया है। इसके अलावा यह भी बताया गया कि एफ/ए-18एफ सुपर हॉर्नेट लड़ाकू विमान में सवार 2 पायलट विमान से बाहर निकलने में कामयाब रहे जिन्हें भी सुरक्षित बचा लिया गया है। बयान में कहा गया है कि दोनों दुर्घटनाओं के कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है। 

डोनाल्ड ट्रंप ने दी प्रतिक्रिया

अमेरिकी विमानवाहक पोत पर हुए हादसे को लेकर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को टोक्यों जाते समय एयर फोर्स वन विमान में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि ये घटनाएं ‘खराब ईंधन’ के कारण हुई हो सकती हैं। उन्होंने किसी भी तरह की गड़बड़ी से इनकार किया और कहा कि ‘छिपाने के लिए कुछ भी नहीं है।’ 

US Aircraft Carrier

Image Source : AP
US Aircraft Carrier

अंतिम तैनाती पर है यूएसएस निमित्ज

यमन के हूती विद्रोहियों द्वारा वाणिज्यिक जहाजों पर हमलों के जवाब में अमेरिका की प्रतिक्रिया के तहत गर्मियों के अधिकांश समय पश्चिम एशिया में तैनात रहने के बाद, यूएसएस निमित्ज वाशिंगटन राज्य में नौसेना के बेस किट्सैप में अपने गृह बंदरगाह पर लौट रहा है। यह वाहक सेवामुक्त होने से पहले अपनी अंतिम तैनाती पर है। 

पहले भी हुए हैं हादसे

इस बीच यहां यह भी बता दें कि, एक अन्य विमानवाहक पोत, यूएसएस हैरी एस ट्रूमैन, हाल के महीनों में पश्चिम एशिया में तैनात रहने के दौरान कई दुर्घटनाओं का शिकार हुआ है। दिसंबर में, निर्देशित मिसाइल क्रूजर यूएसएस गेटिसबर्ग ने गलती से ट्रूमैन के एक एफ/ए-18 जेट को मार गिराया था। फिर, अप्रैल में, एक और एफ/ए-18 लड़ाकू विमान ट्रूमैन के हैंगर डेक से फिसलकर लाल सागर में गिर गया था। इनमें से किसी भी दुर्घटना में किसी भी कर्मी की मौत नहीं हुई थी। इन घटनाओं की जांच के परिणाम अभी तक जारी नहीं किए गए हैं। (एपी)

यह भी पढ़ें:

पाकिस्‍तान के साथ मिलकर यूनुस ने की नापाक हरकत, PAK जनरल को सौंपे मैप में पूर्वोत्तर भारत को दिखाया बांग्लादेश का हिस्सा

बांग्लादेश जाएगा भारत का भगोड़ा जाकिर नाइक, शेख हसीना ने लगाया था बैन; ढाका आतंकी हमले से जुड़ा था नाम

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement