Friday, April 26, 2024
Advertisement

मिस्बाह उल हक ने कहा दबाव में पाकिस्तान को बेहतर प्रदर्शन करना सीखना होगा

मिसबाह ने कहा कि पाकिस्तान के बीच निचले क्रम में अच्छे बल्लेबाज नहीं हैं जो कि आधुनिक क्रिकेट में बड़े स्कोर के लिये महत्वपूर्ण है।  

Bhasha Reported by: Bhasha
Published on: April 08, 2021 19:10 IST
Misbah-ul-Haq said that Pakistan will have to learn to perform better under pressure- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES Misbah-ul-Haq said that Pakistan will have to learn to perform better under pressure

कराची। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मुख्य कोच मिसबाह उल हक ने गुरुवार को कहा कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला में जीत से उनकी टीम का मनोबल बढ़ा है लेकिन उसे दबाव की परिस्थितियों में अब भी बेहतर खेल दिखाने की जरूरत है।

सिराज, सुंदर और सैनी के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के प्रदर्शन से आरसीबी को मिलेगा फायदा - विराट कोहली

मिसबाह ने वर्चुअल मीडिया कान्फ्रेंस में कहा कि विदेशों में जीत से टीम को हमेशा मदद मिलती है। पाकिस्तान ने बुधवार को तीसरा मैच जीतकर तीन मैचों की श्रृंखला 2-1 से अपने नाम की।

सचिन तेंदुलकर कोविड-19 से उबरे, अस्पताल से मिली छुट्टी

उन्होंने कहा, ‘‘जीत से हमेशा टीम का मनोबल बढ़ता है लेकिन हमें निरंतरता बनाये रखने की जरूरत है और दबाव की परिस्थितियों से निबटना सीखना होगा। हमें शीर्ष क्रम और निचले क्रम के बीच संपर्क बनाने की जरूरत है।’’

विराट कोहली ने बताई वजह, इस वजह से आईपीएल 2021 होगा प्रतिस्पर्धी

मिसबाह ने कहा कि पाकिस्तान के बीच निचले क्रम में अच्छे बल्लेबाज नहीं हैं जो कि आधुनिक क्रिकेट में बड़े स्कोर के लिये महत्वपूर्ण है।

उन्होंने कहा, ‘‘हमने कल देखा कि 320 रन बनाने के बावजूद मैच रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया था इसलिए मैचों की अच्छा अंत सुनिश्चित करना हमारे लिये महत्वपूर्ण है।’’

मिसबाह ने कहा, ‘‘यह ध्यान में रखते हुए कि हमें अगले तीन वर्षों में भारत में दो विश्व कप में खेलना है, यह महत्वपूर्ण बन जाता है कि हम कितनी अच्छी स्पिन करते हैं और स्पिन को कितनी अच्छी तरह से खेलते हैं। ’’

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement