Wednesday, December 24, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. 2 वोटर ID कार्ड के फेर में घिरे तेजस्वी बोले- EC को जवाब दिया जाएगा, इसमें कौनसी बड़ी बात है?

2 वोटर ID कार्ड के फेर में घिरे तेजस्वी बोले- EC को जवाब दिया जाएगा, इसमें कौनसी बड़ी बात है?

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव की मुश्किलें बढ़ती हुई दिख रही हैं। चुनाव आयोग ने उन्हें नोटिस जारी कर 2 वोटर आई कार्ड के संबंध में जवाब मांगा है। आज इसी पर तेजस्वी का रिएक्शन आया है।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Aug 05, 2025 09:30 am IST, Updated : Aug 05, 2025 09:30 am IST
tejashwi yadav- India TV Hindi
Image Source : PTI तेजस्वी यादव

दो मतदाता पहचान पत्र मामले में चुनाव आयोग द्वारा दिए गए नोटिस पर राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि चुनाव आयोग को इसका जवाब दिया जाएगा। इसमें क्या बड़ी बात है? तेजस्वी ने कहा, ''चुनाव आयोग को हमें उन कई मतदाताओं के बारे में बताना चाहिए जिनके नाम लिस्ट में नहीं हैं... एक ही घर के 50 लोगों के नाम जोड़ दिए गए हैं। चुनाव आयोग द्वारा ऐसी कई विसंगतियां हैं। हम इसे चुनाव आयोग को भेजेंगे और अदालत के समक्ष अपना पक्ष रखेंगे।"

क्या है पूरा मामला?

चुनाव आयोग के अनुसार, तेजस्वी यादव की प्रेस क्रॉन्फ्रेंस के दौरान दिखाए गए ईपिक संख्या RAB2916120 की जांच की जाएगी। आयोग ने तेजस्वी यादव से इसकी मूल प्रति मांगी है, जिसके लिए चुनाव आयोग ने नोटिस जारी किया है। चुनाव आयोग की प्राथमिक जांच के अनुसार, तेजस्वी को ईपिक कार्ड का विवरण (कार्ड की मूल प्रति सहित) आयोग को उपलब्ध कराने को कहा गया है ताकि इसकी गहन जांच की जा सके।

तेजस्वी ने क्या कहा था?

दरअसल, तेजस्वी यादव ने दावा किया था कि विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के तहत जारी ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में उनका नाम नहीं है। तेजस्वी ने कहा था कि उन्होंने अपने EPIC नंबर (RAB2916120) को चुनाव आयोग की वेबसाइट पर सर्च किया, लेकिन 'नो रिकॉर्ड फाउंड' का मैसेज आया। इसी बात को लेकर उन्होंने आयोग पर सवाल उठाए थे। 

चुनाव आयोग ने क्या जवाब दिया?

हालांकि, चुनाव आयोग ने उनके दावे को खारिज कर दिया था और कहा था कि तेजस्वी का नाम वोटर लिस्ट में मतदान केंद्र संख्या 204, क्रमांक 416 पर दर्ज है। उनका वैध EPIC नंबर RAB0456228 है। चुनाव आयोग के सूत्रों ने बताया था कि तेजस्वी ने पीसी के दौरान जो EPIC नंबर RAB2916120 दिखाया, वो पिछले 10 साल में कहीं रिकॉर्ड में नहीं है। जबकि तेजस्वी ने जिस  EPIC नंबर RAB0456228 के आधार पर 2015 और 2020 के विधानसभा चुनाव लड़े, वो आधिकारिक रिकॉर्ड में मौजूद है। 

EPIC नंबर क्या होता है?

भारत निर्वाचन आयोग की ओर से देश के सभी 18 साल या इससे ज्यादा उम्र के रजिस्टर्ड वोटर्स को इलेक्टर्स फोटो आइडेंटिट कार्ड (EPIC) नंबर जारी किया जाता है। EPIC नंबर को वोटर ID नंबर कहा जाता है। इसमें अक्षर और संख्या दोनों शामिल हो सकते हैं। यह नंबर मतदाता पहचान पत्र पर मौजूद 10 अंकों का अल्फान्यूमेरिक कोड होता है। EPIC नंबर के पहले 3 अक्षर विधानसभा क्षेत्र या राज्य को दर्शाते हैं, जबकि बाकी अंक मतदाता की विशिष्ट पहचान को दर्शाते हैं।

यह भी पढ़ें-

EPIC नंबर फर्जीवाड़ा! तेजस्वी यादव की बढ़ी मुश्किलें, दो-दो वोटर ID कार्ड को लेकर चुनाव आयोग ने शुरू की जांच

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement