Thursday, March 28, 2024
Advertisement

बिहार में 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों का फ्री में वैक्सीनेशन: नीतीश

 बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को घोषणा की कि राज्य सरकार 18 वर्ष और उससे अधिक आयु के सभी प्रदेशवासियों का निशुल्क टीकाकरण कराएगी। 

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: April 22, 2021 8:58 IST
बिहार में 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों का फ्री में वैक्सीनेशन: नीतीश- India TV Hindi
Image Source : FILE बिहार में 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों का फ्री में वैक्सीनेशन: नीतीश

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को घोषणा की कि राज्य सरकार 18 वर्ष और उससे अधिक आयु के सभी प्रदेशवासियों का निशुल्क टीकाकरण कराएगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट किया ‘‘18 वर्ष एवं इससे ऊपर के सभी बिहार वासियों का मुफ्त टीकाकरण राज्य सरकार द्वारा किया जाएगा।’’ उन्होंने कहा कि इसकी शुरूआत एक मई से की जाएगी और इसका सारा खर्च राज्य सरकार वहन करेगी। बिहार में बुधवार को 45 वर्ष से ऊपर के 75671 लोगों ने टीका लगवाया और प्रदेश में अबतक 6267491 लोग टीका लगवा चुके हैं। 

24 घंटे के दौरान 51 मरीजों की मौत

बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान 51 और मरीजों की मौत हो गई, वहीं 12222 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 354281 हो गयी । स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से जिन 56 मरीजों की मौत हुई उनमें पटना एवं भागलपुर में तेरह-तेरह, दरभंगा, गया एवं जहानाबाद में चार-चार, मुजफ्फरपुर में पांच, नालंदा एवं सारण में दो-दो तथा अररिया, बक्सर, मधेपुरा, मधुबनी, मुंगेर, पश्चिम चंपारण, समस्तीपुर, सुपौल एवं वैशाली में एक-एक मरीज की मौत हो जाने के साथ प्रदेश में इस रोग से संक्रमित होकर मरने वालों की संख्या बुधवार को बढ़कर 1897 हो गयी। 

बिहार में संक्रमण से सबसे अधिक प्रभावित प्रमुख जिलों में गया में 861, सारण में 636, बेगूसराय में 587, औरंगाबाद में 560, भागलपुर में 526, पश्चिम चंपारण में 516, मुजफ्फरपुर में 445, पूर्णिया में 318, वैशाली में 311, नवादा में 268, सिवान में 263, पूर्वी चंपारण में 260, कटिहार में 249, मुंगेर में 229, नालंदा में 225, गोपालगंज में 211, खगड़िया में 200, सुपौल में 194, रोहतास एवं मधुबनी में 178-178, सहरसा में 175, समस्तीपुर एवं जमुई में 168-168, बक्सर में 148, मधेपुरा में 146, शेखपुरा में 144, भोजपुर में 142, जहानाबाद में 136, दरभंगा में 106, लखीसराय में 104, अरवल में 98, कैमूर में 87, किशनगंज में 86, सीतामढ़ी में 85, बांका में 71, शिवहर में 65 तथा अररिया में 57 मामले पिछले 24 घंटों के दौरान सामने आए हैं। इस बीच बिहार न्यायिक सेवा संघ के सचिव और किशनगंज जिले के अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायधीश अजित कुमार सिंह ने स्वास्थ्य विभाग के प्रधानसचिव को पत्र लिखकर सभी सिविल कोर्ट के न्यायिक अधिकारियों और कर्मचारियों का टीकाकरण कराए जाने की मांग की है। 

एम्स के 384 डॉक्टर, नर्स और अन्य कर्मचारी संक्रमित 
पटना एम्स के अधीक्षक डाक्टर चंद्रमणि सिंह ने बताया कि कोरोना की इस दूसरी लहर में उनके अस्पताल में अबतक 384 चिकित्सक, नर्स और अन्य कर्मचारी संक्रमित हो चुके हैं और वर्तमान में 220 चिकित्सक, नर्स और अन्य कर्मचारी संक्रमित हैं । पटना मेडिकल कालेज अस्पताल (पीएमसीएच) के 125 चिकित्सक, नर्स और अन्य कर्मचारी संक्रमित हो चुके हैं । पीएमसीएच के अधीक्षक इंदू शेखर ठाकुर ने बताया कि उनके अस्पताल के संक्रमित चिकित्सक, नर्स और अन्य कर्मचारियों के लिए अलग से बेड की व्यवस्था की गयी है । 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement