Tuesday, January 06, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. चोर के घर छापा मारने गए पुलिसकर्मी ही चोरी के आरोप में सस्पेंड, पूरी कहानी कर देगी हैरान

चोर के घर छापा मारने गए पुलिसकर्मी ही चोरी के आरोप में सस्पेंड, पूरी कहानी कर देगी हैरान

आरोपी एसएचओ और दरोगा को सस्पेंड कर दिया गया है। पुलिसकर्मियों पर छापेमारी के दौरान 2 किलो सोना 6 किलो चांदी और लाखों रुपए कैश चोरी करने का आरोप है। उच्चस्तरीय जांच शुरू कर दी गई है।

Edited By: Shakti Singh
Published : Jan 04, 2026 07:30 pm IST, Updated : Jan 04, 2026 07:30 pm IST
Hajipur Chori- India TV Hindi
Image Source : REPORTER INPUT छापेमारी के बाद दिखाया गया सामान

बिहार के हाजीपुर में छापेमारी करने गए पुलिसकर्मियों पर ही लाखों रुपये का सामान चोरी करने का आरोप लगा है। आरोपी पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर जांच शुरू कर दी गई है। इस घटना ने एक बार फिर वर्दी को शर्मसार कर दिया है। मामला वैशाली जिले के लालगंज थाने का है। पुलिस पर सोना चांदी और लाखों के कैश को छिपाने का आरोप लगा है। इस पर एसपी ने थानाध्यक्ष और एक दरोगा को निलंबित कर दिया है और मामले की जांच डीएसपी ने शुरू कर दी है।

31 दिसम्बर को लालगंज एसडीपीओ गोपाल मंडल ने पति पत्नी द्वारा चलाए जा रहे चोर गिरोह के उद्भेदन को लेकर प्रेस कांफ्रेंस कर बताया था कि लालगंज थाना क्षेत्र के बिलनपुर गांव में रामप्रीत सहनी के घर से चोरी का बर्तन टीवी और कारतूस के साथ साथ अन्य सामान बरामद किया गया है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी की पत्नी को भी गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिसकर्मियों पर गंभीर आरोप

इस गिरोह की पोल खुलने के बाद इस बात का खुलासा हुआ कि पुलिस ने रामप्रीत के घर से ना सिर्फ बर्तन, टीवी और अन्य सामान बल्कि कई किलो सोना, चांदी और नगद भी बरामद किया था, लेकिन सोना चांदी और कैश को पुलिस ने छुपा दिया। इसको लेकर आरोपी रामप्रीत सहनी के रिश्तेदार गेना लाल सहनी ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं और गेना लाल सहनी के अनुसार, पुलिस ने चोरी का आरोप लगाकर घर में छापेमारी की और लाखों रुपये नकद, 2 किलोग्राम सोना और 6 किलोग्राम चांदी ले गई, जिसे पुलिस ने कहीं भी जब्त सूची में नहीं दिखाया।

सरकारी गवाह ने बताई हकीकत

सरकारी गवाह बनी गांव की एक महिला ने भी दावा किया कि गांव के लोगों ने पुलिस को सामान ले जाते देखा था। लेकिन पुलिस ने सिर्फ बर्तन, टीवी दिखाया जबकि अन्य सामान को छुपा लिया। बहरहाल लालगंज थाना के थानाध्यक्ष संतोष कुमार और दरोगा सुमन झा को एसपी ललित मोहन शर्मा ने निलंबित कर लाइन हाजिर कर दिया है और मामले की उच्च स्तरीय जांच शुरू कर दी है।

(हाजीपुर से राजाबाबू की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें-

बिहार: घर के बाहर टहल रहा था शख्स, ग्राम प्रधान ने गोली मारकर की हत्या, जानिए क्या बोली पुलिस?

'कांग्रेस को भगवान राम से समस्या, इसलिए कर रही VB-जी राम जी योजना का विरोध,' गिरिराज सिंह का बड़ा बयान

 

 

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। बिहार से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement