बिहार के हाजीपुर में छापेमारी करने गए पुलिसकर्मियों पर ही लाखों रुपये का सामान चोरी करने का आरोप लगा है। आरोपी पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर जांच शुरू कर दी गई है। इस घटना ने एक बार फिर वर्दी को शर्मसार कर दिया है। मामला वैशाली जिले के लालगंज थाने का है। पुलिस पर सोना चांदी और लाखों के कैश को छिपाने का आरोप लगा है। इस पर एसपी ने थानाध्यक्ष और एक दरोगा को निलंबित कर दिया है और मामले की जांच डीएसपी ने शुरू कर दी है।
31 दिसम्बर को लालगंज एसडीपीओ गोपाल मंडल ने पति पत्नी द्वारा चलाए जा रहे चोर गिरोह के उद्भेदन को लेकर प्रेस कांफ्रेंस कर बताया था कि लालगंज थाना क्षेत्र के बिलनपुर गांव में रामप्रीत सहनी के घर से चोरी का बर्तन टीवी और कारतूस के साथ साथ अन्य सामान बरामद किया गया है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी की पत्नी को भी गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिसकर्मियों पर गंभीर आरोप
इस गिरोह की पोल खुलने के बाद इस बात का खुलासा हुआ कि पुलिस ने रामप्रीत के घर से ना सिर्फ बर्तन, टीवी और अन्य सामान बल्कि कई किलो सोना, चांदी और नगद भी बरामद किया था, लेकिन सोना चांदी और कैश को पुलिस ने छुपा दिया। इसको लेकर आरोपी रामप्रीत सहनी के रिश्तेदार गेना लाल सहनी ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं और गेना लाल सहनी के अनुसार, पुलिस ने चोरी का आरोप लगाकर घर में छापेमारी की और लाखों रुपये नकद, 2 किलोग्राम सोना और 6 किलोग्राम चांदी ले गई, जिसे पुलिस ने कहीं भी जब्त सूची में नहीं दिखाया।
सरकारी गवाह ने बताई हकीकत
सरकारी गवाह बनी गांव की एक महिला ने भी दावा किया कि गांव के लोगों ने पुलिस को सामान ले जाते देखा था। लेकिन पुलिस ने सिर्फ बर्तन, टीवी दिखाया जबकि अन्य सामान को छुपा लिया। बहरहाल लालगंज थाना के थानाध्यक्ष संतोष कुमार और दरोगा सुमन झा को एसपी ललित मोहन शर्मा ने निलंबित कर लाइन हाजिर कर दिया है और मामले की उच्च स्तरीय जांच शुरू कर दी है।
(हाजीपुर से राजाबाबू की रिपोर्ट)
यह भी पढ़ें-
बिहार: घर के बाहर टहल रहा था शख्स, ग्राम प्रधान ने गोली मारकर की हत्या, जानिए क्या बोली पुलिस?