Thursday, May 02, 2024
Advertisement

नीतीश के बाद अब ललन सिंह के भी बदले सुर, राहुल गांधी को बताया-पप्पू, आप 'चुटकुलों' से..

बिहार में महागठबंधन को छोड़ जदयू ने एनडीए का दामन का क्या थामा, उसके सुर ही बदल गए हैं। जातिगत जनगणना को लेकर जहां नीतीश कुमार ने राहुल गांधी पर तंज कसा वहीं अब ललन सिंह ने उन्हें पप्पू करार दिया है और कहा है कि आप देश का मनोरंजन करते रहिए।

Kajal Kumari Edited By: Kajal Kumari @lallkajal
Published on: January 31, 2024 18:21 IST
rahul nitish and lalan- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO नीतीश के बाद ललन ने भी राहुल पर कसा तंज

पटना: बिहार में अब महागठबंधन की सरकर नहीं एनडीए की सरकार है। नीतीश कुमार ने महागठबंधन का साथ छोड़कर एनडीए का दामन क्या थामा उनके सुर ही बदल गए। उनके ही सुर नहीं जदयू के नेताओं के भी बयान में महागठबंधन के नेताओं के लिए तंज दिखा। एक तरफ जहां "बिहार में जाति जनगणना का श्रेय राहुल गांधी ले रहे हैं" पूछे जाने पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा, "... क्या वह भूल गए हैं कि जाति जनगणना कब हुई थी? मैंने इसे 9 पार्टियों की मौजूदगी में कराया था। 2019 में- 2020, मैं विधानसभा से लेकर सार्वजनिक बैठकों तक हर जगह जाति जनगणना कराने की बात करूंगा... वह नकली श्रेय ले रहा है, मैं क्या कर सकता हूं? रहने दो।"

नीतीश यहीं नहीं रूके, कहा इसे बढ़िया कोई फालतू चीज़ है? (क्या इससे भी अधिक निरर्थक दावा हो सकता है?) क्या वह भूल गए हैं कि जाति जनगणना कब हुई थी? मैंने इसे नौ दलों की उपस्थिति में आयोजित किया। 2019-2020 में विधानसभा से लेकर सार्वजनिक बैठकों तक हर जगह जाति जनगणना की बात करूंगा. मैं प्रधानमंत्री से भी मिला. मैंने यह किया है। तब वे (कांग्रेस) दूसरी तरफ थे. अगर कोई झूठा श्रेय लेने की कोशिश करता है...तो रहने दो,'' 

राहुल गांधी ने कहा था

राहुल गांधी ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा: "हमने नीतीश जी को स्पष्ट कर दिया था कि उन्हें जाति सर्वेक्षण करवाना होगा। हम उन्हें कोई रियायत नहीं देंगे। दबाव में आकर उन्होंने भाजपा के साथ समझौता कर लिया।" जो हमेशा से सामाजिक न्याय के खिलाफ रहा है. वो डर गये, लेकिन हम डरने वाले नहीं हैं.''

राहुल गांधी के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए जेडीयू के पूर्व प्रमुख राजीव रंजन सिंह उर्फ ​​​​ललन सिंह ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “इतना बड़ा झूठ नहीं हो सकता। शायद आप नहीं जानते कि नीतीश कुमार जी कभी किसी के दबाव में काम नहीं करते.''

ललन का तंज-आप पप्पू हैं...

सिंह ने आरोप लगाया, “आपकी स्थिति ऐसी है कि जब जनता दल (यूनाइटेड) को बेंगलुरु और मुंबई की बैठकों में एक प्रस्ताव पारित करने के लिए कहा गया, तो पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री सुश्री ममता बनर्जी ने इसका विरोध किया और आपने चुप रहकर उनका समर्थन किया।”

“देश की राजनीति में कुछ हासिल करने के लिए झूठे बयानों का सहारा न लें। यही कारण है कि आपकी कांग्रेस पार्टी दिन-ब-दिन सिकुड़ती जा रही है, एक और बात, आप 'पप्पू' हैं, 'पप्पू' रहेंगे और अपने 'चुटकुलों' से देश का 'मनोरंजन' करते रहेंगे।"

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement