Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. वंदे भारत ट्रेन की चपेट में आकर शख्स की हुई मौत, 15 घंटे तक रेलवे ट्रैक पर पड़ी रही लाश

वंदे भारत ट्रेन की चपेट में आकर शख्स की हुई मौत, 15 घंटे तक रेलवे ट्रैक पर पड़ी रही लाश

कटिहार के मीनापुर रेलवे स्टेशन के पास रविवार शाम एक बड़ा हादसा हो गया। वंदे भारत ट्रेन की चपेट में आकर एक शख्स की मौत हो गई। शख्स का शव रेलवे ट्रैक पर 15 घंटे तक पड़ा रहा।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published : Sep 23, 2024 14:57 IST, Updated : Sep 23, 2024 15:03 IST
वंदे भारत की चपेट में आकर रविवार शाम को शख्स की हुई मौत- India TV Hindi
वंदे भारत की चपेट में आकर रविवार शाम को शख्स की हुई मौत

बिहार: कटिहार रेल मंडल अंतर्गत मीनापुर रेलवे स्टेशन से मानवता को शर्मसार करने वाली एक तस्वीर सामने आई है। बलिया बेलोन थाना क्षेत्र के मीनापुर रेलवे स्टेशन के पास रविवार शाम वंदे भारत ट्रेन की चपेट में आने से एक शख्स की मौत हो गई। अज्ञात व्यक्ति का शव 15 घंटे तक पड़ा रहा।

कार्यक्षेत्र को लेकर होती रही कहासुनी 

सूचना मिलने पर बारसोई आरपीएफ के टीएन मिश्रा घटनास्थल पर तुरंत पहुंचे और शव की निगरानी करने लगे। वहीं, जब शव का पोस्टमार्टम करने की बात आई, तो जीआरपी ने लोकल थाना का हवाला देते हुए शव को छोड़ दिया। बलिया बेलौन थाना का कहना है कि ये हमारे कार्य क्षेत्र से बाहर है। एक-दूसरे के कार्यक्षेत्र होने को लेकर कहासुनी होती रही। 15 घंटे के बाद बारसोई के थाना अध्यक्ष ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल कटिहार भेजा।

शव की नहीं हो पाई है पहचान

इस मामले में रेल कॉन्स्टेबल सासाराम ने बारसोई के थाना अध्यक्ष शंकर कुमार को जानकारी दी। इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कटिहार भेजा गया। शव की पहचान नहीं हुई है। पहले कहीं भी ट्रैक पर शव मिलता था, तो जीआरपी हैंडल करती थी, लेकिन अब नया सर्कुलर आ गया है कि आउटर सिग्नल के बाहर कहीं भी शव मिलेगा, तो उसे लोकल थाना देखेगी। इसका पत्र भी वरीय अधिकारियों के पास भेजा गया है। वहीं, इस मामले में जीआरपी आरपीएफ और सिविल पुलिस कुछ भी कहने से कतराते रहे। (रिपोर्ट- निरंजन सिंह)

ये भी पढ़ें- 

भाई-बहन कब बन गए प्रेमी-प्रेमिका? युवक की खुदकुशी के बाद सच आया सामने, तो सन्न रह गए लोग

1951 में अगवा हुआ था 6 वर्षीय अमेरिकी लड़का, 73 साल बाद वापस लौटा

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement