Friday, December 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. लालू ने पार्टी से निकाला, तेजप्रताप ने नहीं छोड़ा महुआ का साथ, आखिर क्यों ये सीट है उन्हें प्यारी

लालू ने पार्टी से निकाला, तेजप्रताप ने नहीं छोड़ा महुआ का साथ, आखिर क्यों ये सीट है उन्हें प्यारी

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया का आज आखिरी दिन है। तेज प्रताप यादव ने अपना नामांकन दाखिल किया है लेकिन राजद से नहीं, अपनी खुद की पार्टी से। जानें महुआ की सीट क्यों है प्यारी...

Edited By: Kajal Kumari @lallkajal
Published : Oct 17, 2025 12:50 pm IST, Updated : Oct 17, 2025 01:27 pm IST
तेज प्रताप यादव का हलफनामा- India TV Hindi
तेज प्रताप यादव का हलफनामा

बिहार में विधानसभा के पहले चरण के चुनाव के लिए नामांकन आज समाप्त हो जाएगा। लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने महुआ विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने का ऐलान किया था और गुरुवार को उन्होंने अपना नामांकन भरा है। बता दें कि अपने पिता लालू प्रसाद यादव के द्वारा राष्ट्रीय जनता दल (राजद) से निकाले जाने के बाद उन्होंने अपनी नई राजनीतिक पार्टी बनाई थी और उसका नाम जनशक्ति जनता दल बनाया था। अपनी इसी पार्टी के बैनर तले महुआ विधानसभा सीट से तेज प्रताप यादव ने नामांकन दाखिल किया है।

पहली बार महुआ सीट से विधायक बने थे तेज प्रताप

तेज प्रताप यादव ने 2015 में पहली बार चुनाव लड़ा और वो भी महुआ सीट से। इसी सीट से चुनाव लड़कर उन्होंने जीत दर्ज की थी और पहली बार विधायक बने थे। इसके बाद उन्होंने 2020 के विधानसभा चुनाव में हसनपुर सीट से जीत हासिल की थी और एक बार फिर विधानसभा पहुंचे थे। अब जब लालू प्रसाद ने उन्हें पार्टी और परिवार से निष्कासित कर दिया तो फिर उन्होंने महुआ को ही चुना है और अपनी पार्टी से चुनाव मैदान में उतर गए हैं। 

कितनी है तेज प्रताप की संपत्ति

नामांकन दाखिल करने के दौरान दाखिल किए गए हलफनामे में तेज प्रताप ने अपनी संपत्ति और आपराधिक मामलों का खुलासा किया है, जिसमें उन्होंने खुलासा किया है कि उनके पास कुल 2.88 करोड़ रुपये की संपत्ति है। इस हलफनामे में 91.65 लाख रुपये की चल संपत्ति और 1.96 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति शामिल है। बता दें कि दिलचस्प बात यह है कि वर्ष 2020 में उन्होंने 1.22 करोड़ रुपये की चल और 1.6 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति घोषित की थी। हलफनामे में उन पर आठ आपराधिक मामले दर्ज हैं, इनमें आईपीसी धाराओं में 324,302,120B, 341 जैसे गंभीर श्रेणी के मामले हैं और धारा 498 के तहत दहेज़ उत्पीडन व एससी/एसटी एक्ट के साथ ही आर्म्स एक्ट के भी मामले दर्ज हैं। 

लालू ने पार्टी से छह साल के लिए निकाला 

तेज प्रताप यादव को गैर जिम्मेदाराना व्यहार के आरोप में कार्रवाई करते हुए राजद के अध्यक्ष और उनके पिता ने उन्हें मई 2025 में पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया था। पार्टी से निकाले जाने के बाद तेज प्रताप ने अपनी नई पार्टी जनशक्ति जनता दल बनाई है और अब वे उसी पार्टी के टिकट पर चुनावी मैदान में हैं। तेज प्रताप यादव वर्ष 2020 में महुआ विधानसभा सीट से राजद विधायक चुने गए थे। तेज प्रताप अपने बयानों को लेकर बिहार के चर्चित चेहरों में से एक हैं।

 

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement