पटना: 2025 के अंतिम दिन सीएम नीतीश कुमार समेत पूरी कैबिनेट ने अपनी संपत्ति का ब्योरा दे दिया है। नीतीश कुमार ने ही अपने कैबिनेट के सभी मंत्रियों के लिए साल के अंतिम दिन अपनी संपत्ति का ब्यौरा सार्वजनिक करने का प्रावधान 2006 में किया था।
नीतीश कुमार के पास कितनी संपत्ति है?
नीतीश कुमार ने अपनी संपत्ति का जो ब्यौरा 2025 में दिया है, उसके अनुसार उनके पास सिर्फ ₹20522 रुपए कैश है। नीतीश कुमार के पास तीन बैंक अकाउंट हैं। SBI, पटना सचिवालय शाखा में सिर्फ 27217 रुपए हैं, SBI पार्लियामेंट्री हाउस, दिल्ली में 3358 रुपए और पीएनबी बोरिंग रोड ब्रांच में 27191 रुपए हैं।
नीतीश कुमार के पास एक फोर्ड इकोस्पोर्ट गाड़ी है, जिसकी कीमत 11 लाख 32,753 रुपए है। मुख्यमंत्री के पास लगभग 2 लाख 3000 रुपए की ज्वेलरी है। इसके अलावा 10 गाय और 13 बछ्ड़े भी हैं। इनकी कुल चल संपत्ति 17 लाख 66,196 की है।
मुख्यमंत्री के पास संसद बिहार कोऑपरेटिव हाउसिंग सोसायटी द्वारिका में एक फ्लैट है, जिसका नंबर ए-305 है। यह 1000 स्क्वायर फीट में है। वर्तमान में इसकी मार्केट वैल्यू 1 करोड़ 48 लाख रुपए है।
CM नीतीश कुमार की पूरी संपत्ति जानने के लिए यहां क्लिक करें-
डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के पास कितनी संपत्ति है?
डिप्टी CM सम्राट चौधरी की तरफ से संपत्ति को लेकर दी गई जानकारी के अनुसार, उनके अलग-अलग बैंकों में अकाउंट हैं, जिसमें SBI ब्रांच में 15,35,789 रुपए हैं। एचडीएफसी बैंक में 2,09688 रुपए हैं। इसके अलावा कुछ बॉन्ड्स, शेयर्स भी हैं। इसके अलावा पत्नी, बेटी और बेटा के नाम पर दर्ज सम्पति का ब्यौरा भी उन्होंने दिया है।
सम्राट चौधरी के पास एक बोलेरो-नियो 2023 मॉडल है, जिसकी कीमत 7 लाख रुपए है। इनके पास 200 ग्राम सोना है। पत्नी के पास भी 200 ग्राम सोना है। उपमुख्यमंत्री के पास एनपी बोर्ड रायफल है जो उनके पिता के द्वारा दी गई है। सम्राट चौधरी की पत्नी के नाम पर पटना के गोला रोड में फ्लैट है, जिसकी कीमत 29 लाख रुपए है।
डिप्टी CM सम्राट चौधरी की पूरी संपत्ति जानने के लिए यहां क्लिक करें-


