Saturday, April 27, 2024
Advertisement

डेढ़ करोड़ कंप्यूटरों पर विंडोज 10 लोड: माइक्रोसॉफ्ट

नई दिल्ली: विंडोज10 ऑपरेटिंग सिस्टम के लॉन्च होने के 24 घंटे के भीतर 1.4 करोड़ से अधिक कंप्यूटरों पर यह लोड हो गया है। यह बात माइक्रोसॉफ्ट ने विंडोज के एक ब्लॉग पोस्ट में कही।

IANS IANS
Updated on: August 04, 2015 12:08 IST
डेढ़ करोड़ कंप्यूटरों...- India TV Hindi
डेढ़ करोड़ कंप्यूटरों पर विंडोज 10 लोड: माइक्रोसॉफ्ट

नई दिल्ली: विंडोज10 ऑपरेटिंग सिस्टम के लॉन्च होने के 24 घंटे के भीतर 1.4 करोड़ से अधिक कंप्यूटरों पर यह लोड हो गया है। यह बात माइक्रोसॉफ्ट ने विंडोज के एक ब्लॉग पोस्ट में कही। विंडोज एवं डिवाइसेज ग्रुप के लिए माइक्रोसॉफ्ट के कॉरपोरेट उपाध्यक्ष यूसुफ मेहदी ने कहा, "जैसा कि हमने लिखा है सभी को बेहतर से बेहतर अपग्रेड का मजा देना हमारी शीर्ष प्राथमिकता है। इसलिए हम चरणबद्ध तरीके से विंडोज 10 लांच कर रहे हैं। सर्वप्रथम अपने विंडोज इनसाइडर्स को इसकी आपूर्ति कर रहे हैं।"

उन्होंने कहा, "1.4 करोड़ कंप्यूटरों में जहां विंडोज 10 लोड हो चुका है, वहीं काफी अपग्रेड करने अभी बाकी है।"

उन्होंने कहा, "विंडोज 10 के लिए काफी मांग दर्ज की जा रही है। पूरी दुनिया में इसकी सकारात्मक समीक्षा और प्रतिक्रिया की जा रही है। हम आने वाले दिनों में पूरी दुनिया में जल्द से जल्द विंडोज 10 अपग्रेड करने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं।"

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिज़नेस सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement