Thursday, May 02, 2024
Advertisement

तेलंगाना के सरकारी अस्पताल में कोरोना का इलाज करा रहे 4 कैदी लापता

तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद स्थित सरकारी गांधी अस्पताल में कोरोना वायरस के संक्रमण का इलाज करा रहे 4 कैदी बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात लापता हो गए।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: August 27, 2020 17:56 IST
Telangana Prisoners, Prisoners Missing, Telangana Prisoners Missing- India TV Hindi
Image Source : PIXABAY REPRESENTATIONAL तेलंगाना के अस्पताल में कोरोना वायरस के संक्रमण का इलाज करा रहे 4 कैदी बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात लापता हो गए।

हैदराबाद: तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद स्थित सरकारी गांधी अस्पताल में कोरोना वायरस के संक्रमण का इलाज करा रहे 4 कैदी बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात लापता हो गए। पुलिस ने बताया कि चेरलापल्ली केंद्रीय कारागार के 4 कैदी, जिनमें 2 विचाराधीन और 2 सजायाफ्ता थे, कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि के बाद बीते 15 दिनों से अस्पताल में भर्ती थे। उन्होंने बताया कि चारों कैदी अस्पताल के कारागार वॉर्ड से लापता हैं और उनके अस्पताल परिसर में ही छिपे होने की आशंका है।

‘छड़ मोड़कर चादर के सहारे भागे कैदी’

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘अस्पताल के विभिन्न फ्लोर्स पर उनकी तलाश की जा रही है। वे रात करीब 2 बजे शौचालय की खिड़की में लगे लोहे की छड़ को मोड़कर और चादर के सहारे भागे हैं। हम वॉर्ड की जांच कर रहे हैं और यह भी पता कर रहे हैं कि कहीं वे दीवार फांदकर परिसर से बाहर तो नहीं भाग गए।’ अधिकारी के मुताबिक अस्पताल में दूसरे तल पर मौजूद वॉर्ड से ये कैदी अभी लापता हैं। उन्होंने कहा, ‘हमें आशंका है कि कैदी अस्पताल परिसर में ही मौजूद हैं। हमें अभी तक उनके दीवार फांदकर परिसर से भागने के संकेत नहीं मिले हैं।’

‘इमारत के बाहर जाते नहीं दिखे कैदी’
उन्होंने कहा कि अस्पताल में प्रत्येक निकास और प्रवेश द्वार पर सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं और चारों कैदी इमारत से बाहर जाते नहीं दिखे हैं। अस्पताल में बने कारावास वॉर्ड में लापता 4 कैदियों सहित कुल 29 कैदियों का इलाज चल रहा है और इस घटना के बाद पूरे वॉर्ड की घेराबंदी कर दी गई है। इसके साथ ही निकास एवं प्रवेश द्वारा को भी बंद कर दिया गया है। गौरतलब है कि इस समय गांधी अस्पताल के विभिन्न वॉर्डों में एक हजार से ज्यादा कोविड-19 मरीजों का इलाज चल रहा है।

Latest Crime News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें क्राइम सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement