Friday, January 23, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. क्राइम
  3. गन्ने के खेत में मिली किशोरी की लाश की गुत्थी सुलझी, पिता हो गया गिरफ्तार, बात सिर्फ इतनी थी

गन्ने के खेत में मिली किशोरी की लाश की गुत्थी सुलझी, पिता हो गया गिरफ्तार, बात सिर्फ इतनी थी

तालगांव थाना क्षेत्र के जनक पुरवा मजरा मदनापुर में विगत 25 नवंबर को गन्ने के खेत में एक किशोरी का शव बरामद हुआ था। किशोरी के मुंह से झाग निकल रहा था। इस मामले में अब पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है।

Edited By: Niraj Kumar @nirajkavikumar1
Published : Dec 02, 2025 06:41 pm IST, Updated : Dec 02, 2025 07:47 pm IST
Alok Singh, SSP, Sitapur- India TV Hindi
Image Source : REPORTER INPUT आलोक सिंह, एएसपी,नार्थ सीतापुर

सीतापुर: यूपी के सीतापुर में गन्ने के खेत में मिली किशोरी की लाश का मामला पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ था। लेकिन अब इस मामले की जांच में बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस के मुताबिक किशोरी की हत्या नहीं हुई थी बल्कि उसने पिता की डांट से क्षुब्ध होकर खुदकुशी की थी। वहीं पिता ने लोकलाज और पुलिस कार्रवाई से डरकर पुत्री के शव को गन्ने के खेत फेंक दिया था। पुलिस ने इस पूरे मामले को लेकर मृतक किशोरी के पिता के खिलाफ साक्ष्य छुपाए जाने की धाराओं में कार्रवाई की है। यह पूरा मामला तालगांव थाना क्षेत्र का है। 

वहीं पोस्टमार्टम में किशोरी की मौत के कारणों का पता न चल पाने को लेकर उसका बिसरा प्रिजर्व कर दिया गया है। बताते चलें कि मृतक किशोरी के पिता ने गांव के ही दो युवकों के खिलाफ हत्या किए जाने की आशंका जताते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

बता दें कि तालगांव थाना क्षेत्र के जनक पुरवा मजरा मदनापुर में विगत 25 नवंबर को गन्ने के खेत में एक किशोरी का शव बरामद हुआ था।  किशोरी के मुंह से झाग निकल रहा था। शव बरामद होने के बाद पिता ने गांव के ही रहने वाले सर्वेश और दीपू के खिलाफ हत्या किए जाने की आशंका जाहिर करते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। सूचना पाकर एसपी अंकुर अग्रवाल सहित एएसपी आलोक सिंह सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा था। 

पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ था मामला

यह मामला पुलिस के लिए काफी चुनौती बना हुआ था। इस घटना के खुलासे को लेकर एएसपी आलोक सिंह के नेतृत्व में थानाध्यक्ष तालगांव और एसओजी टीम को लगाया गया था। वहीं पुलिस ने पिता द्वारा नामजद कराए गए दोनों युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की लेकिन इलेक्ट्रानिक साक्ष्यों के आधार पर दोनों युवकों की मौजूदगी गांव में नहीं पाई गई। बताते चलें कि पुलिस ने किशोरी के अंतिम संस्कार के बाद परिवार के सदस्यों से अलग अलग पूछताछ की जिसमें सभी के बयान अलग अलग पाए गए। इसी क्रम में मृतक किशोरी के पिता ने पूछताछ के दौरान पूरे घटनाक्रम से पर्दा उठाया और बताया कि उसकी बेटी ने खुदकुशी कर ली थी। लोक लाज और पुलिस की कार्रवाई के डर से उसने पुत्री के शव को गन्ने के खेत में ले कर रख दिया था। पिता ने बताया कि घटना वाले दिन मृतका का अपनी बहन से घर की आपसी बातों को लेकर विवाद हो गया था जिसमें मारपीट भी हुई थी इसी बात को लेकर मृतका को डांट दिया था।

एएसपी ने क्या बताया?

घटना का खुलासा करते हुए एएसपी नार्थ आलोक सिंह ने बताया कि बेटी को डांटने के बाद उसके माता-पिता एक स्थानीय धार्मिक स्थल पर चले गए। कुछ देर बाद जब वह घर पहुंचे तो उन्हें उनकी बेटी मौजूद नहीं थी। काफी तलाश की गई लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला इसके बाद मृतका के पिता ने बेटी की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। इतना ही नहीं मृतका के पिता ने गांव के ही दो युवकों पर हत्या किए जाने की भी आशंका जाहिर की थी पुलिस ने पूरे मामले की जनता से जांच करते हुए पाया गया कि किशोरी की हत्या नहीं बल्कि उसके द्वारा खुदकुशी की गई थी और उसके शव को पिता द्वारा गन्ने के खेत में डाल दिया गया था। एएसपी आलोक सिंह ने बताया कि मृतका के पिता को हिरासत में ले लिया गया है उसे खिलाफ सच छुपाने को लेकर विधि कार्रवाई की जा रही है। 

रिपोर्ट-मोहित मिश्रा, सीतापुर

Latest Crime News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। क्राइम से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement