Wednesday, December 24, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. क्राइम
  3. VIDEO: कमरे में युवक संग पकड़ी गई दो बच्चों की मां, लोगों ने धो दिया सिंदूर, फिर जबरन भरवाई मांग

VIDEO: कमरे में युवक संग पकड़ी गई दो बच्चों की मां, लोगों ने धो दिया सिंदूर, फिर जबरन भरवाई मांग

बिहार के सहरसा जिले के एक गांव में अजीबोगरीब घटना सामने आई है। एक महिला को ग्रामीणों ने युवक के साथ एक कमरे में पकड़ लिया। महिला की मांग धोकर युवक से जबरन उसकी मांग से सिंदूर डलवा दिया गया। देखें वीडियो...

Edited By: Kajal Kumari @lallkajal
Published : Jul 05, 2025 09:17 pm IST, Updated : Jul 05, 2025 09:17 pm IST
युवक के साथ पकड़ी गई महिला, लोगों ने करा दी शादी- India TV Hindi
युवक के साथ पकड़ी गई महिला, लोगों ने करा दी शादी

सहरसा: जिले के बैजनाथपुर थाना क्षेत्र में एक विवाहिता, दो बच्चों की मां और एक युवक को लेकर अजीबोगरीब मामला सामने आया है। ग्रामीणों ने विवाहिता को युवक को साथ साथ एक ही कमरे में पकड़ लिया और फिर उसके बाद तो बवाल ही मच गया।। ग्रामीणों ने प्रेम प्रसंग का आरोप लगाकर पहले तो युवक को रस्सी से बांधकर खूब पीटा। इसके बाद उसके सामने पानी से उस महिला की मांग से सिंदूर धोकर युवक से उसकी मांग में सिंदूर डलवा दिया और दोनों की शादी करवा दी। इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है।

 
देखें वीडियो 

पति से हुआ था झगड़ा

पीड़िता की पहचान बैजनाथपुर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 22 निवासी राकेश कुमार मेहता की पत्नी 30 वर्षीया आरती कुमारी  के रूप में हुई है। आरती की शादी 10 साल पहले राकेश कुमार से हुई थी। उसके दो बेटे हैं, एक 7 साल का और दूसरा 9 साल का है। आरती ने बताया कि उसका पति से आठ दिन पहले घरेलू विवाद हुआ था। उसके पति उसे दुकान पर ज्यादा देर बैठने के लिए कहा करते थे। जिस को लेकर पति पत्नी मे विवाद हुआ। इस दौरान वह भूखी रही।

महिला की मांग का सिंदूर धो दिया गया

उसके पति की तिरी स्थित लॉर्ड बुद्धा मेडिकल कॉलेज के सामने चाय-नाश्ते की दुकान है। वहीं कॉलेज कैंटीन में काम करने वाले रांची निवासी 20 वर्षीय बाबुल मुखर्जी से उसकी जान-पहचान हुई थी। 3 जुलाई की रात भूख लगने पर आरती ने बाबुल को खाना लाने के लिए घर पर बुलाया। इस दौरान रिश्तेदारों और ग्रामीणों ने दोनों को पकड़ लिया। ग्रामीणों ने आरती की पिटाई की और उस युवक को अर्धनग्न कर एक कमरे में बंद कर दिया। जिसके बाद युवक को रस्सी से हाथ पैर बांध कर पीटा और पूछताछ कर आरती के मांग मे लगे सिंदूर को धुलवा कर युवक द्वारा मांग मे सिंदूर डाल कर शादी रचाया गया।

थानाध्यक्ष ने कही ये बात

यह सभी का वीडियो भी बना कर अब सोशल मिडिया पर वायरल किया गया है। जबकि आरती को छोड़ कर युवक शुक्रवार को फरार हो गया। वही घटना के बाद आरती सदर अस्पताल मे इलाजरत है।बैजनाथपुर थाना अध्यक्ष चंद्रदीप प्रभाकर ने कहा कि दोनों बालिग हैं। किसी ने कोई लिखित शिकायत नहीं की है। थाने में सूचना दर्ज कर दोनों को छोड़ दिया गया है। आवेदन मिलने के बाद कार्रवाई होगी।

(सहरसा से संजीव कुमार की रिपोर्ट)

Latest Crime News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें क्राइम सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement