Friday, April 26, 2024
Advertisement

Aam Aadmi Party: AAP ने किया बड़ा दावा, कहा- CBI के बाद ED ने भी सिसोदिया को दी क्लीन चिट

Aam Aadmi Party: आम आदमी पार्टी (AAP) ने कहा कि ED ने सिसोदिया को क्लीन चिट दे दी है। पार्टी ने कहा अगर ऐसा नहीं होता तो जांच एजेंसी ने सिसोदिया के घर छापा मारा होता, क्योंकि उनका नाम मुख्य आरोपी के तौर पर दर्ज है।

Akash Mishra Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Published on: September 06, 2022 17:26 IST
File photo of Aam Aadmi Party leader Saurabh Bhardwaj- India TV Hindi
Image Source : PTI File photo of Aam Aadmi Party leader Saurabh Bhardwaj

Aam Aadmi Party: आम आदमी पार्टी (AAP) ने मंगलवार को दावा किया कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने आबकारी नीति(Excise Policy) मामले में दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया(Manish Sisodia) को ‘क्लीन चिट’ दे दी है। दिल्ली में सत्तारूढ़ पार्टी ने कहा कि अगर ऐसा नहीं होता तो जांच एजेंसी ने सिसोदिया के घर छापा मारा होता, क्योंकि उनका नाम मुख्य आरोपी के तौर पर दर्ज है। अरविंद केजरीवाल की अगुवाई वाली पार्टी ने सोमवार को कहा था कि केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने भी सिसोदिया को क्लीन चिट दे दी है। हालांकि, सीबीआई ने इससे स्पष्ट इनकार करते हुए कहा है कि मामले में जांच जारी है और उसने किसी को आरोपमुक्त नहीं किया है।

ED ने इन राज्यों में की छीपेमारी 

ईडी(ED) ने अब समाप्त हो चुकी दिल्ली आबकारी नीति(Delhi Excise Policy) में कथित अनियमितताओं के मामले में उसकी धनशोधन(Money laundering) संबंधी जांच के तहत मंगलवार को दिल्ली और पांच राज्यों में छापे मारे। ईडी(ED) अधिकारियों ने कहा कि दिल्ली, तेलंगाना, महाराष्ट्र, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और कर्नाटक में करीब 30 जगहों पर तलाशी चल रही है और मामले में जिन लोगों के नाम हैं उनके ठिकानों पर छापे मारे जा रहे हैं। 

ED अधिकारी ठिठक गए: सौरभ भारद्वाज

AAP के मुख्य प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘यह आम आदमी पार्टी(AAP) के लिए खुशी की बात है कि ईडी(ED) ने भी आज सिसोदिया(Sisodia) को क्लीन चिट दे दी। इससे पहले CBI ने ऐसा किया था।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ईडी(ED) ने अनेक जगहों पर छापे मारे लेकिन मनीष सिसोदिया के घर नहीं आई जबकि वह आरोपी संख्या-1 हैं। वे (ईडी अधिकारी) ठिठक गए। उन्होंने सिसोदिया को छोड़ दिया क्योंकि उन्हें लगा कि उनके घर जाना अपमानजनक होगा।’’ 

यह केजरीवाल के खिलाफ लड़ाई है: सौरभ

AAP के दावे पर ईडी(ED) की तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी। दिल्ली सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाया है कि वह सिसोदिया को झूठे मामलों में फंसाने और केजरीवाल तथा उनकी सरकार को शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम करने से रोकने के लिए केंद्रीय जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रहे हैं। भारद्वाज ने आरोप लगाया, ‘‘अगर यह भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रधानमंत्री की लड़ाई है जैसा कि वह कहते हैं तो ईडी(ED) आज गुजरात में शराब माफिया के खिलाफ छापे मार रही होती। यह भ्रष्टाचार नहीं बल्कि केजरीवाल के विरुद्ध लड़ाई है।’’ 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement