Thursday, December 25, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. 25 साल की लड़की ने दिल्ली मेट्रो के सामने कूदकर सुसाइड की, गोल्फ कोर्स स्टेशन का मामला

25 साल की लड़की ने दिल्ली मेट्रो के सामने कूदकर सुसाइड की, गोल्फ कोर्स स्टेशन का मामला

25 साल की एक लड़की ने दिल्ली मेट्रो के सामने कूदकर सुसाइड कर ली है। पुलिस मौके पर पहुंच गई है। मामला गोल्फ कोर्स स्टेशन का है।

Written By: Rituraj Tripathi @riturajfbd
Published : May 06, 2025 02:51 pm IST, Updated : May 06, 2025 03:06 pm IST
Delhi Metro- India TV Hindi
Image Source : PTI/FILE दिल्ली मेट्रो

नई दिल्ली: दिल्ली मेट्रो से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। एक 25 साल की लड़की ने मेट्रो के सामने कूदकर सुसाइड कर ली है। गौतमबुद्ध नगर DCP राम बदन सिंह ने बताया, 'कुछ देर पहले हमें सूचना मिली कि गोल्फ कोर्स मेट्रो स्टेशन पर एक 25 वर्षीय युवती ने मेट्रो के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस मौके पर पहुंची। शव को पंचायतनामा के लिए भेजा गया है। आगे की जांच की जा रही है।'

दिल्ली मेट्रो के सामने पहले भी कई बार सुसाइड के मामले सामने आए हैं। देशभर में सुसाइड के मामलों में लगातार बढ़ोतरी होती दिख रही है। फिर चाहें वो कम उम्र के बच्चे हों या एडल्ट, लोग जीवन से परेशान होकर इस तरह का कदम उठा रहे हैं। ये वाकई चिंता का विषय है।

दिल्ली में पहले भी आए हैं सुसाइड के मामले

इससे पहले दिल्ली में मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान चलाने वाले एक युवक ने ब्याज के पैसों से तंग आकर सुसाइड कर ली थी। उसने वीडियो बनाकर एक सुसाइड नोट भी छोड़ा था। पुलिस ने सुसाइड के लिए उकसाने का मामला फाइनेंसर के खिलाफ दर्ज किया था। युवक की उम्र 42 साल थी और उसका नाम ललित मोहन वार्ष्णेय था। वह कैलाश नगर का रहने वाला था।

इससे पहले दिल्ली के साउथ वेस्ट जिले के डियर पार्क में एक लड़के और लड़की के शव पेड़ से लटके मिले थे। शुरुआती जांच में यह आत्महत्या का मामला लगा था। पुलिस ने दोनों शवों को पेड़ से नीचे उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा था।

इससे पहले दिल्ली एम्स के न्यूरो सर्जन डिपार्टमेंट में काम करने वाले डॉक्टर ने भी सुसाइड कर लिया था। डॉक्टर की उम्र 34 साल थी। उनकी पहचान राज घोनिया के रूप में हुई थी। वाकई सुसाइड के मामलों पर सरकार को ध्यान देने की जरूरत है। इस पर लगाम कैसे लगाई जाए, इसके लिए जागरुकता शिवरों का आयोजन अति आवश्यक है।

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement