Saturday, December 06, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. चांदनी चौक: रातभर में फिर बना दिया गया हनुमान मंदिर

चांदनी चौक: रातभर में फिर बना दिया गया हनुमान मंदिर

दोनों तरफ की सड़क के बीच बने डिवाइडर पर नए हनुमान मंदिर को रातोरात तैयार किया गया है। पुराने मंदिर को जनवरी की शुरुआत में तोड़ दिया गया था।

Reported by: Gonika Arora @AroraGonika
Published : Feb 19, 2021 11:05 am IST, Updated : Feb 19, 2021 11:43 am IST
चांदनी चौक में बना नया...- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV चांदनी चौक में बना नया हनुमान मंदिर

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के चांदनी चौक क्षेत्र में स्थित जिस हनुमान मंदिर को तोड़ा गया था उस जगह के पास रातभर में ही नया हनुमान मंदिर तैयार कर दिया गया है। स्थानीय लोगों ने रातभर में ही नया हनुमान मंदिर स्थापित कर दिया है। पहले जिस मंदिर को तोड़ा गया था वह चांदनी चौक सड़क के एक तरफ था लेकिन अब जो नया मंदिर बना है वह पुराने मंदिर वाली जगह के पास दोनों तरफ की सड़क के बीच में बनाया गया है। दोनों तरफ की सड़क के बीच बने डिवाइडर पर नए हनुमान मंदिर को रातोरात तैयार किया गया है। पुराने मंदिर को जनवरी की शुरुआत में तोड़ दिया गया था। 

मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय लोगों ने नए मंदिर को खुद चंदा इकट्ठा करके तैयार किया है। जनवरी की शुरुआत में जब पुराने मंदिर को तोड़ा जा रहा था तो स्थानीय लोगों को भारी रोष था। जिस पुराने हनुमान मंदिर को तोड़ा गया था वह लगभग 50 वर्ष पुराना था और उस समय उस मंदिर को तोड़े जाने को लेकर भारी विरोध हुआ था। चांदनी चौक में स्थानीय लोगों का कहना था कि जब अन्य धर्मों के धार्मिक स्थलों को नहीं छेड़ा जाता है तो हनुमान मंदिर को क्यों तोड़ा जा रहा है। 

पुराने हनुमान मंदिर को हाई कोर्ट के आदेश के बाद तोड़ा गया था। चांदनी चौक को नए सिरे से विकसित किया गया है और उसी को देखते हुए पुराने मंदिर को हटाने का आदेश दिया गया था। लेकिन मंदिर को हटाने को लेकर स्थानीय लोगों में भारी रोष था और राजनीतिक दलों ने भी मंदिर तोड़े जाने को लेकर एक दूसरे पर आरोप लगाए थे। नए मंदिर को स्टील और लोहे से तैयार किया गया है, देर रात  ट्रक में पूरे मंदिर को लाया गया और और चबूतरे पर स्थापित कर दिया गया।

 

अब जब नया मंदिर बन गया तो भारतीय जनता पार्टी उसे अपनी उपलब्धि के तौर पर देख रही है, दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता शुक्रवार को नए मंदिर में जाकर पूजा अर्चना करेंगे। 

यह भी पढ़ें

चीन ने पहली बार माना- गलवान झड़प में हुई थी उसके सैनिकों की भी मौत

कोरोना के ख़िलाफ नया 'रामबाण', स्वामी रामदेव ने लॉन्च की WHO सर्टिफाइड दवा

कांग्रेस के 'कैप्टन' को राहुल ने दिया कंधा, अमेठी-रायबरेली में गांधी परिवार के दूत थे सतीश शर्मा

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement