Thursday, January 29, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. बिहार: विधानसभा के अध्यक्ष ने 220 नवनिर्वाचित सदस्यों को पटना में आवंटित किए आवास, जान लें खासियतें

बिहार: विधानसभा के अध्यक्ष ने 220 नवनिर्वाचित सदस्यों को पटना में आवंटित किए आवास, जान लें खासियतें

बिहार में 220 नवनिर्वाचित सदस्यों को आवास आवंटित कर दिए गए हैं। बिहार विधानसभा के अध्यक्ष डॉक्टर प्रेम कुमार ने आज 220 नवनिर्वाचित सदस्यों को आवास आवंटित कर दिया है।

Reported By : Nitish Chandra Edited By : Rituraj Tripathi Published : Dec 06, 2025 10:26 pm IST, Updated : Dec 06, 2025 10:27 pm IST
Bihar- India TV Hindi
Image Source : REPORTER INPUT नवनिर्वाचित सदस्यों के पटना में स्थित आवास

पटना: बिहार विधानसभा के अध्यक्ष डॉक्टर प्रेम कुमार ने आज 220 नवनिर्वाचित सदस्यों को आवास आवंटित कर दिया है। ये आवास विभिन्न ब्लॉक में सदस्यों के क्षेत्र संख्या के अनुसार वीरचंद पटेल पथ, पटना में स्थित हैं। इससे संबंधित अधिसूचना आज देर शाम जारी कर दी गयी है, सभी विधानसभा क्षेत्र  की संख्या और क्षेत्र के अनुसार आवास पहले से ही निर्धारित कर दिया गया है। संबंधित क्षेत्र के विधायक को उसी आवास में रहना होगा।

243 विधायकों के लिए पटना में तैयार हुए हैं आवास

गौरतलब है कि 243 विधायकों के लिए पटना में बंगले तैयार किए गए हैं। इसमें 62 बंगले पहले से थे और 181 बंगले (डुपलेक्स) नए तैयार हुए हैं। इन्हें पटना के दारोगा राय पथ पर पुरानी बिल्डिंग को तोड़कर बनाया गया है। ये 4 बीएचके बंगले हैं। गौरतलब है कि बिहार में हालही में विधानसभा चुनाव हुए हैं, जिसमें NDA को प्रचंड बहुमत मिला है, वहीं महागठबंधन को करारी हार का सामना करना पड़ा है।

क्या है विधायक आवास की खासियतें?

  • 4 BHK का बंगला
  • ग्राउंड फ्लोर पर एक गेस्ट रूम
  • एक PA रूम
  • एक ऑफिस रूम
  • एक किचन
  • फर्स्ट फ्लोर पर 3 रूम
  • एक मास्टर बेडरूम
  • सबसे ऊपर गार्ड रूम की व्यवस्था
  • कुल 6 टॉयलेट 
  • सभी कमरों और डायनिंग हॉल में बेड, सोफा समेत सभी फर्नीचर

जिस जगह बनें हैं विधायक आवास, उसमें भी हैं खास इंतजाम

  • कुल 44 एकड़ में निर्माण
  • एक डुपलेक्स लगभग 3700 sqft में बना
  • हर डुप्लेक्स का निर्मित क्षेत्रफल 3693 वर्गफीट
  • परिसर में एमएलए हॉस्टल, कैंटीन, कम्युनिटी सेंटर
  • परिसर में सिवरेज डिस्चार्ज के ट्रीटमेंट के बाद प्लांटेशन के लिए उस पानी का इस्तेमाल होगा
  • बिजली बचत के लिए एलईडी स्ट्रीट लाइट 
  • वर्षा के पानी को स्टोर करने की भी व्यवस्था
  • हर डुप्लेक्स पर निर्वाचन क्षेत्र संख्या और विधानसभा क्षेत्र का नाम लिखा
  • सड़कों के किनारे और कॉमन स्पेस पर चम्पा, गुलमोहर, महोगनी के पौधे लगाए गए
Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। बिहार से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement