Monday, December 16, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. दिल्ली-NCR में बढ़े सीएनजी के दाम, जानें अब कितने में मिलेगी गैस

दिल्ली-NCR में बढ़े सीएनजी के दाम, जानें अब कितने में मिलेगी गैस

दिल्ली-एनसीआर में सीएनजी की कीमतें बढ़ गई हैं। इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने नई दरें आज से लागू कर दी है। प्रति किलो गैस में करीब एक रुपये की बढ़ोतरी की गई है।

Edited By: Niraj Kumar @nirajkavikumar1
Published : Jun 22, 2024 6:39 IST, Updated : Jun 22, 2024 7:07 IST
CNG price Hike- India TV Hindi
Image Source : FILE दिल्ली में सीएनजी के दाम बढ़े

नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर के लोगों को महंगाई का एक और झटका लगा है। अब आधी रात से सीएनजी के दाम बढ़ गए हैं। इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने सीएनजी की कीमत एक रुपये प्रतिकिलो की दर से बढ़ा दिया है। दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद में सीएनजी के दामों में बढ़ोतरी की गई है। हालांकि गुरुग्राम में सीएनजी की कीमत नहीं बढ़ाई गई है। 

दिल्ली में 75.09 रुपये प्रति किलो हुई सीएनजी

राजधानी दिल्ली में सीएनजी की कीमत 74.09 रुपये प्रति किलो थी जो अब बढ़कर 75.09 रुपये प्रति किलो हो गई है। वहीं नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में सीएनजी की कीमत 78.70 रुपये प्रति किलो थी जो बढ़कर 79.70 रुपये प्रति किलो हो गई है। वहीं गुरुग्राम के लोगों को बड़ी राहत  मिली है, क्योंकि वहां सीएनजी के दाम नहीं बढ़ाए गए हैं।

मार्च में कीमतों में हुई कटौती

आपको बता दें कि इसी साल मार्च महीने में सीएनजी के दाम में 2.50 रुपये की कटौती की गई थी। इससे दिल्ली-एनसीआर के अलावा यूपी, हरियाणा और राजस्थान में ऑटो-टैक्सी और सीएनजी वाहन मालिकों को काफी राहत मिली थी। 

सीएनजी की बढी हुई कीमत

शहर पुरानी कीमत/प्रति किलो नई कीमत/प्रति किलो
दिल्ली   74.9 रुपये 75.09 रुपये
नोएडा  78.70 रुपये 79.70 रुपये
ग्रेटर नोएडा 78.70 रुपये 79.70 रुपये
गाजियाबाद 78.70 रुपये 79.70 रुपये
मेरठ 79.08 रुपये  80.08 रुपये

 

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement