Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. दिल्ली कोचिंग सेंटर मामला: बेसमेंट के चार सह मालिकों को नहीं मिली राहत, कोर्ट बोला- नहीं दे सकते जमानत

दिल्ली कोचिंग सेंटर मामला: बेसमेंट के चार सह मालिकों को नहीं मिली राहत, कोर्ट बोला- नहीं दे सकते जमानत

दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर कोचिंग हादसे में तीन छात्रों की पानी में डूबने से मौत हो गई थी। ये सभी छात्र बिल्डिंग के बेसमेंट में बनी लाइब्रेरी में पढ़ाई कर रहे थे। तभी बारिश का पानी बेसमेंट में घुस गया था।

Edited By: Dhyanendra Chauhan @dhyanendraj
Published : Aug 23, 2024 12:48 IST, Updated : Aug 23, 2024 12:51 IST
दिल्ली कोचिंग सेंटर मामला- India TV Hindi
Image Source : PTI दिल्ली कोचिंग सेंटर मामला

दिल्ली की एक अदालत ने ओल्ड राजेंद्र नगर स्थित एक कोचिंग सेंटर के उस ‘बेसमेंट’ के चार सह-मालिकों की जमानत याचिका शुक्रवार को खारिज कर दी। जिसमें पानी भरने के कारण सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे तीन छात्रों की मौत हो गई थी।

मैं जमानत देने के पक्ष में नहीं - कोर्ट

प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अंजू बजाज चांदना ने कहा, 'जांच अभी शुरुआती चरण में है। मैं जमानत देने के पक्ष में नहीं हूं।' इस मामले में अदालत का विस्तृत आदेश अभी उपलब्ध नहीं हो पाया है।

ये हैं बेसमेंट के चार सह मालिक

अदालत ने सीबीआई और ‘बेसमेंट’ के चार सह मालिकों - परविंदर सिंह, तजिंदर सिंह, हरविंदर सिंह और सरबजीत सिंह - के वकीलों की दलीलें सुनने के बाद 17 अगस्त को याचिकाओं पर फैसला सुरक्षित रख लिया था। 

सीबीआई कर रही इस मामले की जांच

दिल्ली उच्च न्यायालय ने कोचिंग सेंटर की इमारत के बेसमेंट में हुई छात्रों की मौत की घटना की जांच हाल में पुलिस से सीबीआई को सौंप दी ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि लोगों को जांच पर कोई संदेह न रहे।

बिल्डिंग के बेसमेंट में घुस गया था पानी

बता दें कि दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर कोचिंग में तीन छात्रों की पानी में डूबने से मौत हो गई थी। ये सभी छात्र बिल्डिंग के बेसमेंट में बने लाइब्रेरी में पढ़ाई कर रहे थे। तभी बारिश का पानी कोचिंग के बेसमेंट में घुस गया था और डूबने से 3 छात्रों की जान चली गई थी।

(भाषा के इनपुट के साथ)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement