Friday, March 29, 2024
Advertisement

Delhi News : SRCC का वार्षिक उत्सव 'स्पंदन' धूमधाम से संपन्न, कई प्रतियोगिताओं का आयोजन

Delhi News : रचनात्मक लेखन, वाद-विवाद, 'कवि के बोल' प्रतियोगिता का आयोजन। श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स की टीम ने विवाद-विवाद प्रतियोगिता जीती

IndiaTV Hindi Desk Edited By: IndiaTV Hindi Desk
Published on: September 23, 2022 12:37 IST
SRCC- India TV Hindi
Image Source : FILE SRCC

Delhi News : हिंदी साहित्य सभा, श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स द्वारा वार्षिक उत्सव "स्पंदन" का आयोजन धूमधाम से किया गया। यह कार्यक्रम तीन दिनों तक चला। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से किया गया। समारोह का उद्घाटन उद्योगपति, नवरत्न अग्रवाल जी के द्वारा किया गया। इसके बाद  पहली प्रतियोगिता 'बोलिए जनाब एक मिनट' का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता की निर्णायिका डॉ. सुधा शर्मा थीं। यह प्रतियोगिता पूर्णतः आफलाईन कराई गई। इसमें प्रथम स्थान कल्पना सिंह, दूसरा स्थान मालविका एवं तीसरा स्थान वंशिका आनंद ने प्राप्त किया। तीनों स्थान श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स की छात्राओं को प्राप्त हुए, और उन्हें 1000, 800 एवं 500 रुपये की धनराशि दी गई।

'रचनात्मक लेखन' प्रतियोगिता का आयोजन

इसके बाद स्पंदन में 'रचनात्मक लेखन' प्रतियोगिता का आयोजन आनलाईन किया गया। इसकी निर्णायिका डॉ. राजकुमारी शर्मा जी रहीं। इस प्रतियोगिता में छात्रों ने चित्र देखकर या दिए गए वाक्यांश को मद्देनज़र रखकर अपने भाव साहित्यिक रूप में लिखे। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर कमला नेहरू कॉलेज की सौम्या श्रीवास्तव रही, जिन्हें 1000 रुपये का इनाम दिया गया। दूसरे स्थान पर श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स की आयूषी हरभजनका को 800 रुपये और तृतीय स्थान पर कमला नेहरू कॉलेज की महिमा को 500 रुपये का इनाम मिला। 

श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स ने जीता वाद विवाद प्रतियोगिता

स्पंदन के दूसरे दिन की शुरुआत वाद-विवाद प्रतियोगिता 'नहले पे दहला' से हुई। यह प्रतियोगिता पूर्ण रूप से ऑनलाईन कराई गई। विभिन्न कॉलेज के छात्रों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। अंतिम चरण में श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स व रामजस कॉलेज के बीच 'भारत में उच्च शिक्षा भारतीय भाषाओं में दी जानी चाहिए' विषय पर वाद-विवाद हुआ, जिसमें श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स की टीम पक्ष में बोली और रामजस की टीम विपक्ष में बोली। श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स की टीम ने इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान के साथ 1200 रुपये का इनाम जीता। 

'कवि के बोल'  प्रतियोगिता का आयोजन 

इसके बाद 'कवि के बोल'  प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। कवि के बोल के निर्णायक माननीय नोरिन शर्मा और आचार्य अनमोल रहे। इस प्रतियोगिता में कुल 20 स्टूडेंट्स ने भाग लिया और अपनी बेहतरीन कविता हमारे सामने पेश की। इन प्रस्तुतियों के बाद दोनों निर्णायकों ने दो शब्द कहे और अपनी रचनाएँ प्रस्तुत की। यह प्रतियोगिता दो घंटे तक चली व अंत में परिणाम घोषित किए गए। पहला पुरस्कार श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स, दूसरा स्थान हंसराज महाविद्यालय, तीसरा स्थान देशबंधु महाविद्यालय को मिला। इन्हें क्रमशः 800, 600 और 400 रुपये के इनाम दिए गए। इस दौरान प्रतियोगिता 'कलाकृति' का आयोजन भी किया गया। इसमें विषय था - पर्यावरण संकट, इसमें श्रेया मिश्रा (ठाकुर कॉलेज ऑफ इन्जिनारिंग एंड टेक्नोलॉजी, मुंबई)प्रथम रही , दूसरा स्थान धैर्य चंदवानी (लेडी श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स) को मिला और तीसरे स्थान पर रही अनन्या चावला (श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स), जिन्हें क्रमशः 500, 300 एवं 200 रुपये का इनाम भी दिया गया।

कवि सम्मेलन के साथ स्पंदन का समापन

स्पंदन के तीसरे और अंतिम दिन कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। कवि सम्मेलन में देश के विख्यात कवि सुनहरी लाल 'तुरंत' जी, रामचरण सिंह साथी जी, सरिता जी, श्यामा अरोड़ा जी तथा हिंदी साहित्य सभा के शिक्षक प्रभारी डॉ. रवि शर्मा 'मधुप' जी ने सभी को साहित्यिक दर्शन कराए। समारोह में  इस वर्ष के शीर्षक प्रायोजक इंडियन कॉर्पोरेट ऑयल लिमिटेड के कॉर्पोरेट संचार के उप महाप्रबंधक, धर्मेंद्र सिंह भी जुड़े। पुरस्कार वितरण समारोह एवं अध्यक्ष आँचल यादव द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ कवि सम्मेलन का कार्यक्रम समाप्त हुआ। 'कवि के बोल' के विजेताओं ने मंच पर आकर अपनी कविताएँ भी सुनाई। इसके बाद युवा वर्ग में मशहूर कवियत्री  निधि नरवाल जी ने भी अपनी कविताएँ सुनाकर सभी को जोश से भर दिया। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement