Sunday, February 01, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. दिल्ली पुलिस के 'जय-वीरू' को वीरता सम्मान: मूसेवाला से सलमान खान केस तक, गैंगस्टरों के काल बने ये दो एनकाउंटर स्पेशलिस्ट

दिल्ली पुलिस के 'जय-वीरू' को वीरता सम्मान: मूसेवाला से सलमान खान केस तक, गैंगस्टरों के काल बने ये दो एनकाउंटर स्पेशलिस्ट

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल में तैनात दो युवा एनकाउंटर स्पेशलिस्ट इंस्पेक्टर निशांत दहिया और इंस्पेक्टर मंजीत जागलान को असाधारण बहादुरी और गैंगस्टरों के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई के लिए पुलिस वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।

Reported By : Abhay Parashar Edited By : Niraj Kumar Published : Jan 25, 2026 08:11 pm IST, Updated : Jan 25, 2026 08:11 pm IST
Inspector Nishant Dahiya and Inspector Manjeet Jaglan- India TV Hindi
Image Source : REPORTER INPUT इंस्पेक्टर निशांत दहिया और इंस्पेक्टर मंजीत जागलान

नई दिल्ली: चाहे सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड हो, सलमान खान के घर फायरिंग केस, मोहाली RPG अटैक, फिल्म अभिनेत्री दिशा पाटनी के घर गोलीबारी, खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल की तलाश, सिंगर बादशाह के कैफे पर फायरिंग, या फिर संसद भवन केस, 

इन हाई-प्रोफाइल मामलों में आरोपियों तक पहुंचने वाली जिस जोड़ी ने पुलिसिंग की नई मिसाल कायम की, उसी जय-वीरू की जोड़ी को इस बार गणतंत्र दिवस 2025 पर पुलिस वीरता पुरस्कार से नवाजा गया है। दिल्ली पुलिस की एंटी टेरर यूनिट – स्पेशल सेल की काउंटर इंटेलिजेंस यूनिट में तैनात दो युवा एनकाउंटर स्पेशलिस्ट  इंस्पेक्टर निशांत दहिया,  इंस्पेक्टर मंजीत जागलान,इन दोनों जांबाज़ अफसरों को उनकी असाधारण बहादुरी और गैंगस्टरों के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई के लिए पुलिस वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।

हरियाणवी छोरे, गैंगस्टरों का काल

ये दोनों हरियाणा से ताल्लुक रखते हैं और दोनों अफसर 2014 बैच के हैं । अपनी काबिलियत के दम पर आउट-ऑफ-टर्न प्रमोशन लेकर इंस्पेक्टर बने। इसके बाद इन्होंने नॉर्थ इंडिया के कुख्यात गैंगस्टर नेटवर्क की कमर तोड़ दी।
इनकी अगुवाई में लॉरेंस बिश्नोई, गोल्डी बराड़, कौशल चौधरी, जग्गू भगवानपुरिया, काला जठेड़ी, आतंकी अर्श डाला गैंग से जुड़े कई बड़े गैंगस्टर और दर्जनों गुर्गे गिरफ्तार किए गए। कई बदमाश एनकाउंटर में ढेर, तो कई हाफ-एनकाउंटर के बाद सलाखों के पीछे पहुंचाए गए।

हर केस में अहम रोल

जब खालिस्तानी समर्थक और मौजूदा निर्दलीय सांसद अमृतपाल पुलिस और जांच एजेंसियों को चकमा देकर फरार था, तब इंस्पेक्टर निशांत-मंजीत की जोड़ी ने सेंट्रल एजेंसियों के साथ मिलकर उसका पुख्ता क्लू दिया, जिसके बाद उसकी गिरफ्तारी संभव हो सकी।
इसके अलावा मूसेवाला हत्याकांड के शूटरों की पहचान का मामला हो या फिर मोहाली RPG अटैक के आरोपियों की गिरफ्तारी, अतीक अहमद के भाई से जुड़े केस में यूपी पुलिस को अहम लीड देने का मामला हो या फिर दिशा पाटनी के घर फायरिंग के शूटरों का फुल एनकाउंटर, इन सबमें दोनों की अहम भूमिका रही।

वहीं सलमान खान के घर फायरिंग करने वालों तक पहुंच, हिमाशु भाऊ गैग के अजय गोली का एनकाउंटर,तीन लाख के इनामी बदमाश रोमील बोहरा का इनकाउंटर, कुख्यात गैंगस्टर गोगी की गिरफ्तारी या फिर लॉरेंस के करीबी राशिद केबलवाला को दबोचना, इन तमाम मामलों में यही जोड़ी फ्रंटलाइन पर रही। गैंगस्टरों और आतंकियों के खिलाफ लगातार बड़ी कार्रवाइयों, जोखिम भरे ऑपरेशनों और बेखौफ पुलिसिंग के लिए इंस्पेक्टर निशांत दहिया और इंस्पेक्टर मंजीत जागलान को साल 2025 का पुलिस वीरता पुरस्कार दिया गया है।दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के एडिशनल कमिश्नर प्रमोद कुशवाहा और काउंटर इंटेलीजेंस के इंस्पेक्टर अमित भाटी को भी वीरता पुरस्कार मिला है।

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। दिल्ली से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement