Saturday, January 17, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. दिल्ली तक बॉर्डर पार कर कैसे पहुंचते हैं बांग्लादेशी, कौन बनाता है आधार कार्ड? गिरोह का पुलिस ने किया भंडाफोड़

दिल्ली तक बॉर्डर पार कर कैसे पहुंचते हैं बांग्लादेशी, कौन बनाता है आधार कार्ड? गिरोह का पुलिस ने किया भंडाफोड़

दिल्ली में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों के खिलाफ दिल्ली पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में दिल्ली पुलिस ने उस गिरोह का भंडाफोड़ किया है जो बांग्लादेशियों को भारत लाती, उन्हें दिल्ली में रहने की व्यवस्था करती और उनके फर्जी दस्तावेज भी बनाने का काम करती थी।

Reported By : Abhay Parashar Edited By : Avinash Rai Published : Jan 02, 2025 02:47 pm IST, Updated : Jan 02, 2025 02:47 pm IST
How do Bangladeshis cross the border to reach Delhi who makes the Aadhar card delhi Police busted th- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV दिल्ली तक बॉर्डर पार कर कैसे पहुंचते हैं बांग्लादेशी?

दिल्ली में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों के खिलाफ दिल्ली पुलिस का अभियान जारी है। इसी कड़ी में आए दिन बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़कर डिपोर्ट किया जा रहा है। इतना ही नहीं भारत के अलग-अलग राज्यों में रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों के पास भारतीय दस्तावेज भी हैं, जिसमें आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड जैसे डॉक्यूमेंट्स शामिल हैं। इसी कड़ी में दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है जो अवैध बांग्लादेशियों को भारत लाकर यहां उन्हें रहने में मदद करता था। इसे लेकर दिल्ली पुलिस के ज्वाइंट सीपी एसके जैन ने कहा कि यह गिरोह बांग्लादेशी नागरिकों को भारत में मेघालय के जरिए भारत में लाता और फिर दिल्ली में उन्हें लाया जाता था।

बांग्लादेशियों को भारत में लाने वाले गिरोह का भंडाफोड़

उन्होंने कहा मॉड्यूल का पहला हिस्सा था बांग्लादेशियों को डंकी रूट के जरिए भारत में भेजना। दूसरे मॉड्यूल के तहत उन्हें भारत में रिसीव किया जाता और रात में उन्हें किसी स्थान पर ठहराया जाता। इसके बाद बांग्लादेशियों को असम में ले जाकर वहां से ट्रेन और दूसरे माध्यम से दिल्ली भेजा जाता। तीसरा मॉड्यूल इन बांग्लादेशियों को अवैध रूप से दिल्ली में बसने में मदद करता और उनके दस्तावेज बनवाता। बता दें कि इस मॉड्यूल का किंगपिन अनीश शेख है जो खुद 15 साल पहले बांग्लादेश से भारत आया था। इसने बांग्लादेश की साइड भी अपने एजेंट रखे हुए हैं। अनीश और उसकी पत्नी इन बांग्लादेशियों के रहने की व्यवस्था करते और उनके डॉक्यूमेंट्स को बनाने में मदद करते थे। 

आधार कार्ड, पैन कार्ड बनाने में करते थे मदद

बता दें कि इस मामले में अबतक कुल 4 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जिनमें से 2 बांग्लादेशी नागरिक हैं और 2 भारतीय नागरिक हैं। इनके पास से कुल 6 आधार कार्ड और 5 पैन कार्ड बरामद किए गए हैं। साथ ही इनके बैंक अकाउंट के ट्रांजैक्शन को भी पुलिस खंगाल रही है। बता दें कि दिल्ली पुलिस की साउथ डिस्ट्रिक्ट पुलिस 12 बांग्लादेशियों को और 31 अफ्रीकन नागरिकों को साल 2024 में डिपोर्ट कर चुकी है। ये केवल साउथ डिस्ट्रिक्ट का आंकड़ा है। इसके अलावा साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट अभी तक 26 बांग्लादेशियों को डिपोर्ट कर चुकी है। वहीं दोनों डिस्ट्रिक्ट मिलाकर अबतक कुल 38 बांग्लादेशियों को और 31 अफ्रीकन को डिपोर्ट किया जा चुका है।

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। दिल्ली से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement