JEE Mains: जईई मेंस में टूट गए इस बार सारे रिकॉर्ड, NTA ने कहा- अब तक की सबसे ज्यादा तादाद में दी गई परीक्षा
03 Feb 2023, 3:21 PMJEE Mains 2023: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की तरफ से एग्जाम की आंसर-की को आज जारी कर दिया गया है। इसके अलावा NTA ने एक अहम जानकारी भी दी है। NTA ने बताया कि इस साल JEE mains की परीक्षा में सबसे ज्यादा अटेंडेंस दर्ज की गई है।