Monday, December 29, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. CBSE इस तारीख को स्टूडेंट मेंटल हेल्थ वर्कशॉप करेगा आयोजित, जानें कौन कर सकता है पार्टिसिपेट

CBSE इस तारीख को स्टूडेंट मेंटल हेल्थ वर्कशॉप करेगा आयोजित, जानें कौन कर सकता है पार्टिसिपेट

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी CBSE 12 फरवरी 2025 को स्टूडेंट मेंटल हेल्थ और कल्याण वर्कशॉप आयोजित करेगा। आइए इस खबर के माध्यम से जानते हैं कि इस वर्कशॉप में कौन पार्टिसिपेट कर सकता है।

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Published : Feb 05, 2025 11:07 am IST, Updated : Feb 05, 2025 11:13 am IST
12 फरवरी को स्टूडेंट मेंटल हेल्थ वर्कशॉप आयोजित करेगा CBSE- India TV Hindi
Image Source : FILE 12 फरवरी को स्टूडेंट मेंटल हेल्थ वर्कशॉप आयोजित करेगा CBSE

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी CBSE 12 फरवरी 2025 को स्टूडेंट मेंटल हेल्थ और कल्याण वर्कशॉप आयोजित करेगा। इस संबंध में एक आधिकारिक नोटिस जारी किया गया है। नोटिस को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं। इस वर्कशॉप में भागीदारी के लिए लिंक सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर मौजूद है।

दिल्ली/एनसीआर क्षेत्र के सीबीएसई से संबद्ध स्कूलों के प्रिंसिपल, काउंसलर और वेलनेस शिक्षक इस कार्यशाला में भाग ले सकते हैं। यह कार्यशाला 12 फरवरी को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक वेंकटेश्वर इंटरनेशनल स्कूल, सेक्शन 10, द्वारका, नई दिल्ली-110075 में आयोजित की जाएगी। वर्कशॉप में भाग लेने वालों को कार्यशाला से पहले की औपचारिकताओं के लिए सुबह 9.30 बजे तक पहुंचना होगा।

आधिकारिक नोटिस

आधिकारिक नोटिस में लिखा है, "इन महत्वपूर्ण कौशल को मजबूत करने के लिए, सीबीएसई दिल्ली/एनसीआर क्षेत्र में सीबीएसई से संबद्ध स्कूलों के प्रिंसिपलों/परामर्शदाताओं/वेलनेस शिक्षकों के लिए छात्र मानसिक स्वास्थ्य और कल्याण को बढ़ावा देने पर एक ऑफ़लाइन कार्यशाला" आयोजित कर रहा है। यह कार्यशाला प्रतिभागियों को मानसिक स्वास्थ्य के मुद्दों की पहचान करने और छात्रों को प्रभावी ढंग से आवश्यक मनोवैज्ञानिक सहायता प्रदान करने के बारे में व्यावहारिक रणनीति प्रदान करेगी।"

आधिकारिक सूचना के अनुसार, भागीदारी सीमित होगी और पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर होगी। चयनित प्रतिभागियों को पुष्टिकरण ईमेल भेजा जाएगा।

कैसे करें पार्टिसिपेट

  • सबसे पहले उम्मीदवारों को सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाना होगा।
  • इसके बाद नवीनतम समाचार अनुभाग के अंतर्गत उपलब्ध कार्यशाला नोटिस लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद एक पीडीएफ फाइल खुलेगी जहां गूगल फॉर्म लिंक उपलब्ध होगा।
  • अब गूगल फॉर्म लिंक पर क्लिक करें और आवेदन पत्र भरें।
  • इसके बाद सबमिट पर क्लिक करें और उसका स्क्रीनशॉट अपने पास रख लें।

डायरेक्ट लिंक

ये भी पढ़ें- 

UPSC CSE और IFS भर्ती परीक्षा को लेकर जरूरी नोटिस जारी, पढ़ें यहां डिटेल

Latest Education News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement