Friday, June 14, 2024
Advertisement

दिल्ली विश्वविद्यालय में शुरू हुई प्लेसमेंट की प्रक्रिया, ये है रजिस्ट्रेशन कराने का तरीका

देश के सबसे प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में से एक दिल्ली यूनिवर्सिटी में प्लेसमेंट का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए अच्छी खबर है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: October 03, 2020 13:21 IST
DU- India TV Hindi
Image Source : PTI DU

देश के सबसे प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में से एक दिल्ली यूनिवर्सिटी में प्लेसमेंट का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए अच्छी खबर है। डीयू के स्टूडेंट्स के प्लेसमेंट की प्रक्र‍िया शुरू 28 सितंबर से हो चुकी है। विश्वविद्यालय के अनुसार छात्र को इसमें फ्री में रजिस्ट्रेशन करने की सुविधा मिलेगी। प्लेसमेंट सेल के अनुसार ग्रेजुएशन व पोस्ट ग्रेजुएशन फाइनल इयर के स्टूडेंट्स कंपनी के प्लेसमेंट प्रोसेस में हिस्सा ले सकेंगे। इसके अलावा ग्रेजुएशन व पोस्ट ग्रेजुएशन स्तर के पहले व दूसरे वर्ष के छात्र इंटर्नशिप में हिस्सा ले सकेंगे। 

बता दें कि इंटर्नशिप में रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरी तरह फ्री है लेकिन प्लेसमेंट के लिए छात्रों को रजिस्ट्रेशन शुल्क का भुगतान करना होगा। प्लेसमेंट व इंटर्नशिप में हिस्सा लेने के लिए छात्रों को https://placement.du.ac.in पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा। खास बात यह है कि इसमें स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग व नॉन कॉलेजिएट वुमन एजुकेशन बोर्ड के छात्र भी पंजीकरण करा सकते हैं।

रजिस्ट्रेशन करने के लिए जनरल-ओबीसी वर्ग के छात्रों को सौ रुपये का भुगतान करना है। रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद अक्टूबर-नवंबर से प्लेसमेंट प्रक्रिया शुरू हो सकती है। इस दौरान विभिन्न टॉपिक्स पर बॉयोडाटा बनाने, स्किल डेवलपमेंट की वर्कशॉप होगी। इंटर्नश‍िप के लिए स्टूडेंट्स अपनी पूरी डिटेल के साथ रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement