Sunday, May 05, 2024
Advertisement

दिल्ली यूनिवर्सिटी ने प्रोफेसरों के लिए बनाया शानदार प्लान, रिटायरमेंट के बाद दी ये सुविधा

दिल्ली यूनिवर्सिटी अपने प्रोफेसरों को एक बड़ी सुविधा देने जा रहा है। यूनिवर्सिटी अपने प्रोफेसरों को रिटायमेंट के बाद 5 साल तक और पढ़ाने का मौका देने जा रही है। इस खबर से जुड़ी अन्य डिटेल के लिए यहां पढ़ें।

Shailendra Tiwari Edited By: Shailendra Tiwari @@Shailendra_jour
Published on: April 05, 2023 16:01 IST
Delhi University- India TV Hindi
Image Source : FILE दिल्ली यूनिवर्सिटी

दिल्ली यूनिवर्सिटी अपने प्रोफेसरों को एक बड़ी खुशखबरी देने जा रही है। दरअसल, डीयू अपने प्रोफसरों को रिटायरमेंट के बाद 5 साल और सेवा देने की प्लान कर रही है। यूनिवर्सिटी ने बताया कि रिसर्च कल्चर को बढ़ावा देने और रिसर्च से जुड़े शिक्षाविदों को जोड़े रखने के लिए यह योजना तैयार की है। यूनिवर्सिटी के सीनियर अधिकारी ने इसकी जानकारी दी है। जानकारी दे दें कि इस समय प्रोफेसरों की रिटायरमेंट की उम्र 65 साल है और इसके बाद उन्हें सेवा देने का कोई और मौका नहीं मिलता है।

दोबारा नौकरी देने के लिए दिशानिर्देश तैयार

यूनिवर्सिटी ने रिसर्च से जुड़े प्रोफेसरों को दोबारा नौकरी देने के लिए दिशानिर्देश तैयार कर लिए हैं। अधिकारी ने बताया कि ये गाइडलाइन सिर्फ उन्ही लोगों पर लागू होंगी जो यूनिवर्सिटी के डिपार्टमेंट, सेंटर्स, स्कूलों या फिर इंस्टीट्यूट में पढ़ाते हैं। ध्यान दें कि ये निर्देश यूनिवर्सिटी के कॉलेजों पर लागू नहीं होंगे। प्रोफेसरों की रिटायरमेंट के बाद कॉन्ट्रेक्ट पर सेवा देने का मौका दिया जाएगा। बता दें कि 10 अप्रैल को 14 सूत्रीय दिशानिर्देश को मंजूरी के लिए कार्यकारी परिषद की बैठक में रखा जाएगा।

70 वर्ष के बाद नहीं मिलेगी ये सुविधा

दिशानिर्देश में कहा गया है कि पुन: नियुक्ति प्रोफेसर किसी भी प्रशासनिक पद पर नहीं होंगे। प्रोफेसर/ सीनियर प्रोफेसर को पुनर्नियोजन एक टीचर के रूप में व्यवहार, उनके अच्छे आचरण पर निर्भर रहेगा। कोई भी टीचर 70 वर्ष की उम्र के बाद इस तरह के पुनर्नियोजन में नहीं रह पाएगा।

इसे भी पढ़ें-

UPPSC PCS 2023: आवेदन करने की लास्ट डेट आगे बढ़ी, अब इस तारीख तक कर सकते हैं अप्लाई

जल्दी करें! UP BEd एंट्रेंस एग्जाम के लिए आवेदन करने की आज लास्ट डेट, डायरेक्ट लिंक से करें अप्लाई

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement