Monday, December 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. परीक्षा
  4. बिहार बोर्ड की कक्षा 12वीं स्क्रूटनी और कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए आवेदन शुरू, जानें क्या है दोनों की बीच अंतर

बिहार बोर्ड की कक्षा 12वीं स्क्रूटनी और कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए आवेदन शुरू, जानें क्या है दोनों की बीच अंतर

12वीं फेल हो गए या नंबर कम आएं परेशान न हों बिहार बोर्ड आपको एक मौका दे रही जिससे आप अपना नंबर बढ़वा सकते हैं और फेल हैं तो दोबारा एग्जाम देकर पास कर सकते हैं। इसके लिए आवेदन आज से शुरू हो गए हैं।

Written By: Shailendra Tiwari @@Shailendra_jour
Published : Apr 01, 2025 01:52 pm IST, Updated : Apr 01, 2025 02:19 pm IST
bihar board- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO बिहार बोर्ड की कक्षा 12वीं स्क्रूटनी और कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए आवेदन शुरू

अगर 12वीं कक्षा में फेल हो गए हैं या फिर आपके नंबर कम आए हैं तो ये मौका खास आपके लिए ही है। बिहार बोर्ड या कहें बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने बोर्ड की कक्षा 12वीं स्क्रूटनी और कंपार्टमेंटल एग्जाम के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू कर दी है, जो छात्र अपने नंबर से खुश नहीं है वे आज यानी 1 अप्रैल से 8 अप्रैल तक स्क्रूटनी के लिए आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसी दौरान जो छात्र फेल हो गए हैं उनके लिए बोर्ड ने इंटरमीडिएट विशेष परीक्षा और कंपार्टमेंटल परीक्षा 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन लेने शुरू कर दिए हैं, इसके लिए बस उम्मीदवारों को बीएसईबी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

बोर्ड से मिली जानकारी के मुताबिक इन परीक्षाओं का रिजल्ट 31 मई तक जारी होने का लक्ष्य है, जिससे छात्रों को समय पर हायर एजुकेशन में एडमिशन मिल सके।

क्या है स्क्रूटनी?

अगर आपको लगता है कि आपके नंबर कम आए हैं जबकि पेपर आपने खूब अच्छे से दिया है और आपको अधिक नंबर मिलने चाहिए, तो वह स्क्रूटनी के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस प्रक्रिया में बोर्ड आपकी कॉपी दोबारा चेक करवाएगी और यदि किसी प्रश्न पर आपको अगर नंबर गलत दिया हुआ है और आपके जवाब सही हैं तो आपके नंबर में सुधार किया जाएगा।

क्या है कंपार्टमेंट?

अगर आप बिहार बोर्ड परीक्षा में एक या दो विषयों से फेल हो गए हैं तो आपको कंपार्टमेंट परीक्षा में शामिल होने के लिए बोर्ड से अनुरोध करना होगा, इसके बाद छात्र को परीक्षा तिथि पर परीक्षा देना होगा। इसके बाद कंपार्टमेंट का रिजल्ट जारी होगा।

क्या है स्क्रूटनी और कंपार्टमेंट के बीच अंतर?

बिहार बोर्ड की कक्षा 12वीं स्क्रूटनी और कंपार्टमेंट परीक्षा के बीच बड़ा अंतर है, स्क्रूटनी में अगर किसी विद्यार्थी को कम नंबर मिले हों तो उसकी कॉपी चेक होती है जबकि कंपार्टमेंट एग्जाम उन विद्यार्थियों के लिए हैं जो बोर्ड परीक्षा में एक या 2 विषयों में फेल हो जाते हैं।

कितनी लगेगी फीस?

जो विद्यार्थी कक्षा 12वीं रिजल्ट में मिले नंबर से खुश नहीं या परीक्षा में फेल हो गए हैं वे 120 रुपये प्रति विषय शुल्क के साथ आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।

कैसे करना है आवेदन?

  • उम्मीदवार को सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाना होगा।
  • फिर होमपेज पर मौजूद 'बीएसईबी 12वीं स्क्रूटनी फॉर्म 2025' लिंक पर क्लिक करना पड़ेगा।
  • अब नए रजिस्ट्रेशन पैनल के तहत, परीक्षा का प्रकार और जिला चयन करना है।
  • इसके बाद रोल कोड और रोल नंबर सबमिट करें और कैप्चा भरना है और रजिस्टर बटन पर क्लिक करना होगा।
  • अब बिहार 12वीं स्क्रूटनी आवेदन 2025 भरकर और सबमिट कर दें।
  • अंत में जरूर फीस का भुगतान करें और उसकी एक कॉपी अपने पास रख लें।

ये भी पढ़ें:

CISF Recruitment 2025: नजदीक है सीआईएसएफ कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तारीख, डायरेक्ट लिंक से करें अप्लाई

 

Latest Education News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Exams News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement