विदेश से मेडिकल की पढ़ाई कर देश लौटे डॉक्टरों के लिए आज से FMGE जून के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं। नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जामिनेशन (FMGE) जून 2025 के लिए अपना शेड्यूल जारी कर दिया है। शेड्यूल के मुताबिक, एफएमजीई जून परीक्षा 26 जुलाई 2025 को आयोजित की जाएगी।
नोटिस में क्या कहा गया?
ऑफिशियल नोटिस में भी कहा गया,'नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) जून 2025 की परीक्षा 26 जुलाई को कंप्यूटर बेस्ड प्लेटफॉर्म पर विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी'
कब तक कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन?
ऐसे में वे उम्मीदवार जो विदेशों से मेडिकल कोर्स यानी एमबीबीएस की पढ़ाई की है और देश में प्रैक्टिस करना चाहते हैं वे आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन आज यानी 28 अप्रैल को दोपहर 3 बजे से शुरू होंगे, जो 17 मई की रात 11.55 बजे तक चालू रहेगी।
इस परीक्षा से जुड़े पात्रता मानदंड, आवेदन शुल्क, परीक्षा पैटर्न, मार्किंग स्कीम, एडमिट कार्ड और परीक्षा शहरों की लिस्ट के बारे में डिटेल जानकारी देने वाले इंफॉर्मेशन बुलेटिन जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होगा। वहीं, बोर्ड FMGE की परीक्षा का रिजल्ट 26 अगस्त को जारी करेगा।
समस्या होने पर ले सकते हैं मदद
आवेदन पत्र,भुगतान गेटवे या असफल लेनदेन की वापसी से संबंधित मुद्दों के लिए, उम्मीदवार बोर्ड हेल्पलाइन नंबर 7996165333 पर संपर्क कर सकते हैं या फिर आवेदन लॉगिन के माध्यम से हेल्पलाइन पोर्टल पर संपर्क कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें:
MP Board Result 2025: कब जारी होंगे MP बोर्ड के रिजल्ट? यहां जानें संभावित तारीख