Saturday, January 10, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. परीक्षा
  4. विदेशी से एमबीबीएस करने वालों के लिए जरूरी खबर, आज से शुरू हुए FMGE एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन

विदेशी से एमबीबीएस करने वालों के लिए जरूरी खबर, आज से शुरू हुए FMGE एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन

अगर आपने विदेश से एमबीबीएस की पढ़ाई की है और अब देश में प्रैक्टिस करना चाहते हैं तो ये खबर आपके काम की है। FMGE एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन आज से शुरू हो रहे हैं।

Edited By: Shailendra Tiwari @@Shailendra_jour
Published : Apr 28, 2025 01:15 pm IST, Updated : Apr 28, 2025 01:15 pm IST
FMGE- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO प्रतीकात्मक फोटो

विदेश से मेडिकल की पढ़ाई कर देश लौटे डॉक्टरों के लिए आज से FMGE जून के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं। नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जामिनेशन (FMGE) जून 2025 के लिए अपना शेड्यूल जारी कर दिया है। शेड्यूल के मुताबिक, एफएमजीई जून परीक्षा 26 जुलाई 2025 को आयोजित की जाएगी।

नोटिस में क्या कहा गया?

ऑफिशियल नोटिस में भी कहा गया,'नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) जून 2025 की परीक्षा 26 जुलाई को कंप्यूटर बेस्ड प्लेटफॉर्म पर विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी'

कब तक कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन?

ऐसे में वे उम्मीदवार जो विदेशों से मेडिकल कोर्स यानी एमबीबीएस की पढ़ाई की है और देश में प्रैक्टिस करना चाहते हैं वे आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन आज यानी 28 अप्रैल को दोपहर 3 बजे से शुरू होंगे, जो 17 मई की रात 11.55 बजे तक चालू रहेगी।

इस परीक्षा से जुड़े पात्रता मानदंड, आवेदन शुल्क, परीक्षा पैटर्न, मार्किंग स्कीम, एडमिट कार्ड और परीक्षा शहरों की लिस्ट के बारे में डिटेल जानकारी देने वाले इंफॉर्मेशन बुलेटिन जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होगा। वहीं, बोर्ड FMGE की परीक्षा का रिजल्ट 26 अगस्त को जारी करेगा।

समस्या होने पर ले सकते हैं मदद

आवेदन पत्र,भुगतान गेटवे या असफल लेनदेन की वापसी से संबंधित मुद्दों के लिए, उम्मीदवार बोर्ड हेल्पलाइन नंबर 7996165333 पर संपर्क कर सकते हैं या फिर आवेदन लॉगिन के माध्यम से हेल्पलाइन पोर्टल पर संपर्क कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:

CBSE 10th 12th Result 2025 Date: कब आएंगे सीबीएसई बोर्ड के कक्षा 10वीं 12वीं के रिजल्ट? यहां जानें लेटेस्ट अपडेट

MP Board Result 2025: कब जारी होंगे MP बोर्ड के रिजल्ट? यहां जानें संभावित तारीख

Latest Education News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Exams से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें एजुकेशन

Advertisement
Advertisement
Advertisement