Monday, April 29, 2024
Advertisement

IIT Admission: मेधावी के लिए IIT की शानदार पहल, इन कॉलेज की टॉपर्स को IIT में सीधे मिलेगा प्रवेश; नहीं देनी होगी परीक्षा

मेधावी छात्राओं के लिए आईआईटी रुड़की ने शानदार पहल की है। आईआईटी ने एक योजना लॉन्च की है, इस योजना के जरिए टॉपर छात्राओं को IIT में सीधे एडमिशन मिल जाएगा। अधिक जानकारी के लिए यहां पढ़ें

Shailendra Tiwari Edited By: Shailendra Tiwari @@Shailendra_jour
Published on: April 01, 2023 12:58 IST
IIT- India TV Hindi
Image Source : IITR.AC.IN IIT Roorkee

IIT Roorkee: मेधावी छात्राओं के लिए आईआईटी रुड़की ने शानदार पहल की है। आईआईटी ने एक खास योजना शुरू की है। इस योजना के जरिए मेधावी छात्राओं को बिना एंट्रेंस एग्जाम के एडमिशन दिया जाएगा। आईआईटी रुड़की ने लड़कियों को एजुकेशन एवं रिसर्च के क्षेत्र में बढ़ावा देने के लिए इस योजना शुरूआत की है। इस योजना के तहत एनआईआरएफ रैंकिंग में शामिल टॉप 50 यूनिवर्सिटीज एवं टेक्निकल इंस्टीट्यूट्स की टॉपर छात्राओं को पोस्ट ग्रेजुएशन और पीएचडी कोर्सेज में डायरेक्ट एडमिशन मिलेंगे,उन्हें किसी भी प्रकार का कोई भी एंट्रेंस एग्जाम नहीं देना होगा। इस योजना से सभी लड़कियों को एजुकेशन एवं रिसर्च के क्षेत्र में काफी बढ़ावा मिलेगा। इसका नाम गोल्डन गर्ल्स स्कीम है।

IIT रुड़की ने लॉन्च की स्कीम

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, IIT रुड़की ने गोल्डन गर्ल्स स्कीम लॉन्च की है। इस स्कीम के तहत छात्राओं को यह खास मौका दिया जा रहा है। खास बात तो यह है कि ये योजना इसी सेशन से लागू होगी। इसके अतिरिक्त नियमों की मानें तो, इन छात्राओं को फेलोशिप भी प्रदान की जाएगी। इन कॉलेजों के छात्राओं को बेहतर अवसर मिलेगा ताकि वह अपना भविष्य सवांर सकें।  बता दें कि एजुकेशन मिनिस्ट्री की ओर से जारी की जाने वाली एनआईआरएफ रैंकिंग (NIRF Ranking) में आने वाली सारी यूनिवर्सिटी, कॉलेज, इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, फॉर्मेसी और आर्किटेक्चर कैटेगेरी के टॉप 50 कॉलेजों और यूनिवर्सिटीज की टॉपर छात्राओं को एडमिशन का मौका मिलेगा। टॉपर छात्राएं आईआईटी रुड़की के एमटेक, एमबीए, ह्यूमैमिटी, पोस्ट ग्रेजुएशन और PHD कोर्सों में एडमिशन ले सकती हैं। इसके लिए छात्राओं को गेट या जेआरएफ जैसी किसी भी प्रकार के एग्जाम नहीं देने पड़ेंगे।

ऐसे मिलेगा एडमिशन

इच्छुक छात्राओं को एडमिशन प्रक्रिया शुरू होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध कराए जाने वाले लिंक के जरिए आवेदन करना होगा। इसके बाद इंटरव्यू के आधार पर एडमिशन होंगे। इसके लिए छात्राओं की सीटों की संख्या भी तय कर दी गई हैं।

इसे भी पढ़ें-

MBBS: विदेश में करना चाहते मेडिकल की पढ़ाई? इस देश में MBBS कोर्स करने पर नहीं देनी पड़ेगी कोई भी फीस

यूपी बोर्ड: आज से शुरू हुए नए एकेडमिक सेशन, किताबें हुई वेबसाइट पर अपलोड

 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement