Friday, January 02, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. नौकरी
  4. एयरपोर्ट अथॉरिटी भर्ती: सीनियर असिस्टेंट समेत इन पदों पर वैकेंसी; जानें अप्लाई करने की क्या है एलिजिबिलिटी

एयरपोर्ट अथॉरिटी भर्ती: सीनियर असिस्टेंट समेत इन पदों पर वैकेंसी; जानें अप्लाई करने की क्या है एलिजिबिलिटी

एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया में नॉन एग्जीक्यूटिव पदों (वेस्टर्न रीजन) पर भर्ती निकली है। कैंडिडेट्स नीचे खबर में इसके लिए अप्लाई करने की एलिजिबिलिटी को पढ़ सकते हैं।

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Published : Feb 25, 2025 02:38 pm IST, Updated : Feb 25, 2025 02:38 pm IST
प्रतीकात्मक फोटो- India TV Hindi
Image Source : FILE प्रतीकात्मक फोटो

Airport Authority of India Recruitment: नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए एक शानदार खबर है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने वेस्टर्न रीजन अंतर्गत नॉन एग्जीक्यूटिव पदों पर भर्ती निकाली है। इन पदों के लिए इच्चुक उम्मीदवार 25 फरवरी 2025 से आधिकारिक वेबसाइट aai.aero पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। जानकारी दे दें कि आवेदन करने की लास्ट डेट 24 मार्च 2025 है, इच्छुक कैंडिडेट्स इस तारीख तक या इससे पहले ही अप्लाई कर दें। 

वैकेंसी डिटेल

इस भर्ती अभियान के जरिए सीनियर असिस्टेंट (राजभाषा, संचालन, इलेक्ट्रॉनिक्स, लेखा) और जूनियर असिस्टेंट (अग्निशमन सेवा) के 206 पदों को भरा जाएगा। 

क्या है अप्लाई करने की एलिजिबिलिटी? 

आयु सीमा: 

  • इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 24 मार्च, 2025 तक 30 वर्ष या उससे कम होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणियों के लिए सरकारी मानदंडों के अनुसार आयु में छूट लागू होगी।

शैक्षणिक योग्यता:  

  • वरिष्ठ सहायक पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास प्रासंगिक अनुभव के साथ संबंधित क्षेत्र में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।
  • कनिष्ठ सहायक (अग्निशमन सेवा):  उम्मीदवारों के पास वैध ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए। साथ ही अभ्यर्थियों को अग्निशमन प्रशिक्षण के साथ 10वीं पास होना चाहिए।

कैसे करें अप्लाई 

नीचे दिए गए चरणों को फॉलो करके उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र को भर सकते हैं।

  • सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। 
  • इसके बाद उम्मीदवारों को होमपेज पर संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा। 
  • इतना करने के बाद उम्मीदवारों को अपने आप को रजिस्टर करना होगा।
  • खुद को रजिस्टर करने के बाद उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र को भरें। 
  • इसके बाद उम्मीदवार अपने फॉर्म को सबमिट करें। 
  • आखिरी में उम्मीदवार पुष्टिकरण पेज का एक प्रिंटआउट ले लें।

आवेदन शुल्क

सामान्य, ओबीसी (एनसीएल), ईडब्ल्यूएस और भूतपूर्व अग्निवीर उम्मीदवारों के लिए-  1,000 रुपये। वहीं, एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी, भूतपूर्व सैनिक, महिला उम्मीदवार और एएआई प्रशिक्षु को आवेदन शुल्क से छूट दी गई है।

ये भी पढ़ें- बिहार में SI पदों पर निकली भर्ती, आवेदन करने की योग्यता से लेकर जानें हर एक जरूरी डिटेल

Latest Education News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Naukri से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें एजुकेशन

Advertisement
Advertisement
Advertisement