Tuesday, April 23, 2024
Advertisement

REC recruitment 2023: सरकारी कंपनी में करनी है नौकरी! ये है सुनहरा मौका, ऐसे करें आवेदन

सरकारी कंपनी में अगर आप नौकरी करना चाहते हैं तो मौका आपके लिए ही है। आरईसी लिमिटेड कई पदों पर वैकैंसी निकाली है। उम्मीदवार इन पदों पर अप्लाई कर सकते हैं।

IndiaTV Hindi Desk Edited By: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: March 19, 2023 12:42 IST
REC recruitment- India TV Hindi
Image Source : RECINDIA.NIC.IN REC recruitment 2023

आरईसी लिमिटेड (एक महारत्न सार्वजनिक क्षेत्र उद्यम) ने एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है। जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक 125 रिक्तियों के लिए आवेदन आमंत्रित किया है। आवेदन प्रक्रिया चल रही है और आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 15 अप्रैल है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट recindia.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

REC recruitment 2023 के लिए वैकेंसी डिटेल

यह भर्ती अभियान 125 रिक्तियों को भरने के लिए आयोजित किया जा रहा है। अगर पद की बात करें तो इंजीनियरिंग अनुशासन, वित्त और लेखा (एफएंडए) अनुशासन, मानव संसाधन (एचआर) अनुशासन, सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) अनुशासन, कॉर्पोरेट संचार (सीसी) अनुशासन, कंपनी सचिवालय (सीएस) अनुशासन, कानून अनुशासन, कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) अनुशासन, प्रशासन और संपर्क अनुशासन, सचिवीय अनुशासन और राजभाषा अनुशासन है। 

REC recruitment 2023 के लिए आवेदन शुल्क 

इस भर्ती के लिए आवेदन शुल्क ₹1000 है। जबकि, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, PwBD, पूर्व सैनिकों और आंतरिक उम्मीदवारों से संबंधित उम्मीदवारों को इस आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है।

REC recruitment 2023: ऐसे करें अप्लाई

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट recindia.nic.in पर जाएं

इसके बाद होमपेज पर करियर टैब पर क्लिक करें
फिर एप्लीकेशन फॉर्म भरें
इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें
अब आवश्यक डाक्यूमेंट अपलोड करें
फिर फॉर्म जमा करें और भविष्य की जरूरत के लिए प्रिंटआउट लें।

इसे भी पढ़ें-

NIFT admissions 2023: पीजी कोर्स में दाखिले के लिए पर्सनल इंटरव्यू का एडमिट कार्ड जारी, यहां करें डाउनलोड
कल जारी होगा NEET MDS का स्कोर कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Naukri News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement