Tuesday, December 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. PM Internship Scheme 2025: पीएम इंटर्नशिप में जल्द करें आवेदन, कल बंद हो रहे रजिस्ट्रेशन

PM Internship Scheme 2025: पीएम इंटर्नशिप में जल्द करें आवेदन, कल बंद हो रहे रजिस्ट्रेशन

पीएम इंटर्नशिप के लिए रजिस्ट्रेशन कल बंद होने जा रहे हैं ऐसे में वे उम्मीदवार जो किसी बड़ी कंपनी में इंटर्नशिप करना चाह रहे हैं वे जल्द अप्लाई कर दें।

Written By: Shailendra Tiwari @@Shailendra_jour
Published : Mar 11, 2025 11:13 am IST, Updated : Mar 11, 2025 11:23 am IST
पीएम इंटर्नशिप 2025- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV पीएम इंटर्नशिप 2025

प्रधानमंत्री इंटर्नशिप 2025 के दूसरे चरण के लिए आवेदन प्रक्रिया कल यानी 12 मार्च को बंद हो रही है। ऐसे में वे उम्मीदवार जो अभी तक आवेदन नहीं कर सके हैं, आधिकारिक वेबसाइट pminternship.mca.gov.in पर जाकर अप्लाई कर दें। जानकारी दे दें कि पीएम इंटर्नशिप के दूसरे चरण में 1 लाख युवाओं को सेलेक्शन होना है, ऐसे में युवाओं के पास सुनहरा मौका है, इंटर्नशिप के लिए आवेदन कर लें।

पीएम इंटर्नशिप के लिए योग्यता

  • वे युवा जिनकी उम्र 21 से 24 साल है और जो कहीं भी किसी कंपनी में फुल टाइम नौकरी नहीं कर रहे हैं, वे इस इंटर्नशिप के लिए पात्र हैं।
  • युवा ऑनलाइन व डिस्टेंस की पढ़ाई कर रहे युवा भी आवेदन कर सकते हैं।
  • इस प्रोग्राम में आवेदन करने वाले युवाओं की पारिवारिक आय 8 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • अगर आपके परिवार में कोई स्थायी सरकारी नौकरी करता है तो आप इसमें अप्लाई नहीं कर सकते।
  • IIT, IIM, IISer, NID,IIIT,NLU जैसे बड़े संस्थान से ग्रेजुएशन करने वाले इसमें आवेदन नहीं कर सकते हैं।
  • सीए,सीएमए, सीएस, एमबीबीएस, बीडीए,एमबीए और मास्टर डिग्री या हायर एजुकेशन वाले इसमें आवेदन नहीं कर सकते।
  • किसी सरकारी स्कीम के तहत स्किल ट्रेनिंग ले रहे युवा भी इसका लाभ नहीं ले सकेंगे।

कितने मिलेंगे पैसे?

इस योजना में चुने गए उम्मीदवार को हर माह में 5 हजार रुपये दिए जाएंगे, जिसमें 4500 रुपये केंद्र सरकार और 500 रुपये सीएसआर फंड से कंपनी देगी। इसके अलावा, एकमुश्त 6000 रुपये भी दिए जाएंगे।

Direct Link

कैसे करने है आवेदन?

सबसे पहले उम्मीदवार को ऑफिशियल वेबसाइट pminternship.mca.gov.in पर जाना होगा।

फिर होमपेज पर दिए गए रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करना होगा।
इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर डालकर रजिस्ट्रेशन करें।
फिर एप्लीकेशन फॉर्म के साथ जरूरी डाक्यूमेंट अपलोड करें।
अब अपना डिटेल चेक करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।
अंत में भविष्य के लिए फॉर्म को सेव कर प्रिंट निकाल लें।

ये भी पढ़ें:

पीएचडी छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी, दिल्ली की इस यूनिवर्सिटी ने रातोंरात बढ़ा दी 62% फेलोशिप

 

Latest Education News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement