
PM Internship Scheme 2025: अगर आप भी पीएम इंटर्नशिप योजना (पीएमआईएस) 2025 के लिए आवेदन करने के इच्छुक हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। मिनिस्ट्री ऑफ कॉरपोरेट अफेयर्स ने पीएम इंटर्नशिप योजना (पीएमआईएस) 2025 के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख को आगे बढ़ा दिया है। ऐसे में जिन इच्छुक उम्मीदवारों ने अभी तक किसी कारणवश इसके लिए आवेदन नहीं कर पाया है वे सभी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं।
जानकारी दे दें कि इच्छुक उम्मीदवार पीएम इंटर्नशिप योजना 2025 के लिए अब 22 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं, जोकि इसके लिए लास्ट डेट है। बता दें कि इससे पहले आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 15 अप्रैल थी।
PM Internship Scheme 2025: कैसे करें आवेदन
नीचे बताए गए आसान चरणों को फॉलो करके उम्मीदवार अपना आवेदन पत्र भर सकते हैं।
- सबसे पहले उम्मीदवार पीएम इंटर्नशिप योजना की वेबसाइट पर जाएं।
- इसके बाद 'युवा पंजीकरण' के लिंक पर जाएं
- अब यह आपको लॉगिन विंडो पर रीडायरेक्ट करेगा।
- इसके बाद कैंडिडेट्स अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें, और इसे OTP के माध्यम से सत्यापित करें।
- इसके बाद अपनी व्यक्तिगत जानकारी, शैक्षणिक योग्यता और इंटर्नशिप प्राथमिकताएं भरें।
- इसके बाद आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें, और अपना आवेदन पत्र जमा करें।
- आखिरी में भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन पत्र का प्रिंटआउट ले लें।
PM Internship Scheme 2025: पात्रता?
कक्षा 10वीं या 12वीं पास कर चुके हैं या जिनके पास यूजी/पीजी डिग्री या डिप्लोमा है, वे पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 18 से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
- भारतीय नागरिकता आवश्यक
- आयु: 21 से 24 वर्ष
- शिक्षा: न्यूनतम 10वीं पास, 12वीं, यूजी डिग्री या डिप्लोमा
कितन मिलेगा स्टाइपेंड
चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह 5000 रुपए स्टाइपेंड दिया जाएगा। संबंधित विषय में अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।